Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Mar, 2025 03:26 PM

दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक एसके बग्गा का निधन हो गया। उनके निधन पर पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आप ने ट्वीट कर कहा, "एसके बग्गा जी का जनता के प्रति समर्पण हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।"...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक एसके बग्गा का निधन हो गया। उनके निधन पर पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आप ने ट्वीट कर कहा, "एसके बग्गा जी का जनता के प्रति समर्पण हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।" पार्टी नेताओं और समर्थकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली की राजनीति में खास पहचान रखते थे एसके बग्गा
एसके बग्गा दिल्ली की राजनीति में एक चर्चित नाम रहे हैं। उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को हराकर सुर्खियां बटोरी थीं। बग्गा 2015 से 2020 तक कृष्णा नगर सीट से विधायक रहे। पेशे से वकील एसके बग्गा डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) के चेयरमैन भी रह चुके थे।
बेटे विकास बग्गा को नहीं मिली सफलता
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को कृष्णा नगर सीट से टिकट दिया था। हालांकि, वह अपने पिता जैसा प्रदर्शन नहीं कर सके और चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे। इस बार बीजेपी ने डॉ. अनिल गोयल को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 75,922 वोटों के साथ जीत दर्ज की।
एसके बग्गा का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट
अपने निधन से पहले एसके बग्गा ने 6 फरवरी को अपना अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने बेटे विकास बग्गा की एक तस्वीर साझा की थी। इस पोस्ट में उनके बेटे ने चुनाव में मतदान करने वालों का आभार जताया था।