Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Mar, 2024 01:12 PM
![aap slogan lok sabha elections kejriwal delhi happiness parliament](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_3image_13_12_080941976kejriw-ll.jpg)
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) तैयारियों में जुटी हुई है। दिल्ली में वह अपने 4 उम्मीदवार उतारेगी। आज से आप का प्रचार अभियान शुरू हो गया है।
नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी ने देश में आम चुनाव से कुछ दिन पहले शुक्रवार को अपना लोकसभा अभियान शुरू किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा अभियान के लिए नारा दिया, "संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल।" सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप के दिल्ली लोकसभा अभियान की शुरुआत एक महत्वपूर्ण क्षण है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_54_426420471pti03_08_2024_000196b.jpg)
दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "आज, AAP का दिल्ली लोकसभा अभियान शुरू हो रहा है। लॉन्च का नारा है 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल।आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए मैं हमेशा दिल्ली के लोगों का आभारी रहूंगा।" दिल्लीवासियों के विस्तारित परिवार का हिस्सा होने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए केजरीवाल ने कहा कि "मैंने हमेशा दिल्ली के लोगों के लिए मददगार बनने की कोशिश की है"। उन्होंने कहा, "आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली है। पूरे देश में सिर्फ दो राज्य हैं जहां 24 घंटे बिजली है, एक दिल्ली, दूसरा पंजाब।"
केंद्र पर साधा निशाना
केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, "जब भी मैं सभी की भलाई के लिए कदम उठाता हूं, केंद्र सरकार और उपराज्यपाल इसमें बाधा डालने का प्रयास करते हैं। क्यों? उनकी दुश्मनी दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के प्रति सिर्फ इसलिए है क्योंकि आप उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि कई मौकों पर एक आम आदमी को मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फैसला किया है।''
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_54_357357329pti03_08_2024_000195b.jpg)
केंद्र सरकार हमारे कार्यों को रोक रही
वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "आज AAP एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। दिल्लीवासियों ने पिछले चुनावों में प्रचंड जीत दिलाकर AAP के प्रति अपार प्यार और विश्वास दिखाया है। हम काम की राजनीति में विश्वास करते हैं, नफरत की राजनीति में नहीं। अरविंद केजरीवाल राजधानी के लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम करते हैं, हालांकि, केंद्र सरकार दिल्ली जल बोर्ड जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों को रोक रही है। अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं लेकिन उनके पास आप सभी हैं और यही हमारी 'शक्ति' है। वो कहते हैं डबल इंजन, हम कहते हैं 'डबल शक्ति'।''
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_44_271999529kejriwal.jpg)
दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने भाजपा के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि हालांकि लोगों ने उन्हें सात लोकसभा सीटें दीं, लेकिन किसी भी सांसद ने क्षेत्र के विकास में प्रभावी योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि, "आज हमने 'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल' नारे के तहत 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना अभियान शुरू किया है। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत दिया है और दिल्ली सरकार उनके लिए बहुत काम कर रही है। जनता ने भाजपा को सात लोकसभा सीटें दी हैं लेकिन यहां किसी भी सांसद ने कोई काम नहीं किया इसलिए भाजपा को अपने उम्मीदवार बदलने पड़े।