mahakumb

'अगर कोई रंग डाले तो संयम रखें...', अबू आजमी ने हिंदू-मुस्लिमों को दिया संदेश

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Mar, 2025 04:59 PM

abu azmi appeals for hindus and muslims on holi and ramzan

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी मुग़ल सम्राट औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर विवादों में आ गए थे। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर हिंदू और मुस्लिम समुदाय से भाईचारे की अपील की है। आजमी ने कहा कि रमजान महीने में जुम्मा और...

नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी मुग़ल सम्राट औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर विवादों में आ गए थे। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर हिंदू और मुस्लिम समुदाय से भाईचारे की अपील की है। आजमी ने कहा कि रमजान महीने में जुम्मा और होली का त्यौहार एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने हिंदू भाइयों से निवेदन किया कि वे किसी को परेशान करने के लिए उस पर रंग न डालें और मुस्लिम भाइयों से आग्रह किया कि अगर कोई उन्हें रंग डाले तो वे संयम रखें। उनका कहना था कि हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आपसी भाईचारा बना रहे और हम सब मिलकर शांति से रहे।

PunjabKesari

महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अबू आजमी ने औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया था, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया था और कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था। सत्तारूढ़ महायुती के विधायकों ने आजमी के खिलाफ विरोध जताया और उन्हें सदन से निलंबित कर दिया। इस मामले में कुछ पुलिस स्टेशनों में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थीं, जिनसे बाद में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया था।

गिरफ्तारी से बचने के लिए अबू आजमी ने कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी, लेकिन उन्हें 12 से 14 मार्च तक मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में जांच के लिए हाजिर रहने को कहा गया। अबू आजमी ने हाल ही में छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने औरंगजेब के बारे में जो बयान दिया था। वह इतिहासकारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!