Breaking




बप्पनाडु Temple रथोत्सव के दौरान हुआ बड़ा हादसा! तेज हवा के चलते गिरा रथ का ऊपरी हिस्सा, Video आया सामने

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Apr, 2025 01:52 PM

accident during bappanadu temple rathotsava upper part of the chariot fell

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित बप्पनाडु श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में चल रहे वार्षिक ब्रह्म महोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। रथ खींचने के दौरान उसका ऊपरी हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित बप्पनाडु श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में चल रहे वार्षिक ब्रह्म महोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। रथ खींचने के दौरान उसका ऊपरी हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

➤ क्या हुआ था?

मुल्की में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में शुक्रवार की रात से ही ब्रह्म रथोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही थीं। यह मंदिर का एक प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान होता है जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु मिलकर एक विशाल रथ को खींचते हैं। शनिवार तड़के करीब 2 बजे जब लगभग 250 से अधिक भक्त रथ खींच रहे थे तभी रथ का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर पड़ा। घटना उस समय हुई जब रथ मंदिर परिसर में आगे बढ़ रहा था।

➤ क्या थी वजह?

मंदिर के ट्रस्टी और पुजारियों के अनुसार तेज हवा के कारण रथ की ऊपरी संरचना नीचे गिर गई। यह हिस्सा बांस की पतली पट्टियों से बना था जिस पर लाल और सफेद झंडों से सजावट की गई थी।

➤ घटना के बाद की स्थिति

रथ के ऊपरी हिस्से के गिरते ही कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई लेकिन आयोजकों ने तुरंत स्थिति को संभाला। किसी के हताहत न होने की पुष्टि होते ही रथोत्सव की रस्में छोटे ‘चंद्रमंडल रथ’ के जरिए पूरी की गईं और उत्सव को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

➤ मामले की जांच जारी

मंदिर ट्रस्ट ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!