Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jan, 2025 11:35 AM
11 जनवरी को दिल्ली में एक हैरान करने वाला हादसा हुआ। रात के अंधेरे में तीन लोगों ने एक घायल व्यक्ति को मदद देने के बजाय उसकी बाइक चुरा ली और उसे सड़क पर अकेला छोड़ दिया। लेकिन इन तीनों के लिए यह घटना दुखद साबित हुई क्योंकि चुराई गई बाइक से उनका भी...
नेशनल डेस्क। 11 जनवरी को दिल्ली में एक हैरान करने वाला हादसा हुआ। रात के अंधेरे में तीन लोगों ने एक घायल व्यक्ति को मदद देने के बजाय उसकी बाइक चुरा ली और उसे सड़क पर अकेला छोड़ दिया। लेकिन इन तीनों के लिए यह घटना दुखद साबित हुई क्योंकि चुराई गई बाइक से उनका भी एक्सीडेंट हो गया।
यह भी पढ़ें: YEIDA की नई योजना: Noida में अब जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका! जानें कैसे मिलेगा फायदा?
हादसे का किस्सा
यह मामला महरौली-गुरुग्राम रोड पर 11 जनवरी की रात का है। विकास नाम का युवक अपनी बाइक से जा रहा था तभी घिटोरनी के पास उसकी बाइक फिसल गई। इस हादसे में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास को सड़क पर पड़े देखकर तीन लोग उदय कुमार, टिंकू और परमबीर ने उसकी मदद करने के बजाय उसकी बाइक चुरा ली और उसे वहीं मरने के लिए छोड़ दिया। मदद न मिलने की वजह से विकास की हालत बिगड़ गई और वह खून ज्यादा बहने के कारण अपनी जान गंवा बैठा।
यह भी पढ़ें: अगले 5 वर्षों में 200,000 बैंकिंग नौकरियां छीन लेगा AI
चोरों का भी हुआ एक्सीडेंट
घटना के बाद बाइक चुराने वाले तीनों आरोपियों का भी एक्सीडेंट हो गया। पुलिस के अनुसार उदय कुमार कोमा में है जबकि टिंकू और परमबीर घायल हैं। इन दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि ये तीनों लड़के नशे की लत के शिकार हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जब्त कर लिए हैं जिनकी मदद से जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: ISRO का स्पाडेक्स मिशन सफल: अंतरिक्ष में पहुंचे दो भारतीय सैटेलाइट
2023 में भी हुआ था ऐसा हादसा
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की घटना हुई है। 2023 में भी दिल्ली के पंचशील एन्क्लेव के पास एक 30 साल के डॉक्यूमेंट्री फिल्म डायरेक्टर की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। उस वक्त भी डायरेक्टर के दोस्तों ने दावा किया था कि कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया और उनका मोबाइल फोन और कैमरा भी चोरी कर लिया गया था।
वहीं यह घटना समाज में मानवता की कमी को दर्शाती है जहां लोग जरूरतमंद की मदद करने की बजाय उसे और ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं। फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी।