Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Dec, 2024 01:11 AM
विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सहारनपुर में इसी साल अक्टूबर में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को...
नेशनल डेस्क : विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सहारनपुर में इसी साल अक्टूबर में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि छह अक्टूबर को शेखपुरा कदीम गांव में यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला किया था इस मामले के एक आरोपी कारी नौशाद को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले गाजियाबाद के डासना स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था।
मांगलिक ने बताया, ‘‘मुख्य आरोपी कारी नौशाद घटना के बाद से ही फरार था। उसे रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में 14 अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।'' उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर को एक समूह ने नरसिंहानंद के विरोध में पुलिस को एक ज्ञापन दिया था। ज्ञापन थाने में दिया जाना था, लेकिन थाना प्रभारी चंद्रसेन सैनी ने गांव पहुंचकर ही ज्ञापन ले लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद घर लौट रहे लोगों को कारी नौशाद समेत कुछ अन्य शरारती लोगों ने भड़का दिया और कुछ ही देर में थाने पर भीड़ जमा हो गई जिसने पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वजह से पुलिसकर्मियों को वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी।