mahakumb

गर्मियों से पहले सस्ते हुए AC, 20000 रुपए से कम में मिल रहे हैं प्रीमियम ब्रांड्स के एसी!

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Mar, 2025 06:40 PM

acs become cheaper before summer

सर्दियों का मौसम अब खत्म हो रहा है और गर्मी का मौसम दस्तक देने वाला है। इस मौसम में पंखे, कूलर और एसी की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपने घर या बेडरूम के लिए नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अभी खरीदारी का बेहतरीन मौका है।...

नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम अब खत्म हो रहा है और गर्मी का मौसम दस्तक देने वाला है। इस मौसम में पंखे, कूलर और एसी की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपने घर या बेडरूम के लिए नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अभी खरीदारी का बेहतरीन मौका है। फ्लिपकार्ट ने एयर कंडीशनर (एसी) की कीमतों में भारी छूट दी है, ताकि आप गर्मी आने से पहले नए एसी को सस्ते में खरीद सकें।

फ्लिपकार्ट पर फिलहाल विभिन्न ब्रांड्स के स्प्लिट एसी पर 50% तक की छूट मिल रही है। ये एसी वोल्टास, एलजी, ब्लू स्टार, रियलमी, हैयर जैसे ब्रांड्स के हैं और आपको हजारों रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। यहां कुछ प्रमुख एसी और उनके ऑफर्स के बारे में जानकारी दी गई है:

1. Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

  • कीमत: ₹64,990
  • डिस्काउंट: 47%
  • कीमत बाद में: ₹33,990
  • एक्सचेंज ऑफर: ₹5200 तक की बचत


2. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Split AC

  • कीमत: ₹58,990
  • डिस्काउंट: 41%
  • कीमत बाद में: ₹34,490
  • एक्सचेंज ऑफर: ₹5200 तक की बचत


3. MarQ 0.7 Ton 3 Star Split Inverter AC

  • कीमत: ₹46,499
  • डिस्काउंट: 57%
  • कीमत बाद में: ₹19,990 (बिना एक्सचेंज ऑफर)


4. Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

  • कीमत: ₹66,000
  • डिस्काउंट: 52%
  • कीमत बाद में: ₹31,150
  • बैंक ऑफर भी उपलब्ध


5. CARRIER 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

  • कीमत: ₹68,990
  • डिस्काउंट: 50%
  • कीमत बाद में: ₹34,299


6. Haier 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter AC

  • कीमत: ₹60,000
  • डिस्काउंट: 43%
  • कीमत बाद में: ₹33,990
  • एक्सचेंज ऑफर: ₹5200 तक की बचत

इन शानदार ऑफर्स के साथ आप इस गर्मी अपने घर को ठंडा रख सकते हैं और साथ ही पैसों की भी बचत कर सकते हैं। अब गर्मी से पहले अपने एसी को खरीदें और गर्मी का आनंद लें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!