इंड्रस्ट्री में काम न मिलने पर इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, वजह सुशांत सिंह राजपूत?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 12:14 PM

actress expressed her pain after not getting work in the industry

टीवी इंडस्ट्री में कई बार सितारों को अपनी राय रखने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस क्रिस्न बैरेटो को भी इसी दौर से गुजरना पड़ा। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने करियर से जुड़ी परेशानियों को साझा किया और बताया कि...

नेशनल डेस्क: टीवी इंडस्ट्री में कई बार सितारों को अपनी राय रखने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस क्रिस्न बैरेटो को भी इसी दौर से गुजरना पड़ा। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने करियर से जुड़ी परेशानियों को साझा किया और बताया कि सुशांत सिंह राजपूत केस पर बोलने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री से दूर कर दिया गया। शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में आईं क्रिस्न बैरेटो ने बताया, "अगर आप इंडिया में एक्टर हैं, तो आपको किसी के लिए दुख जाहिर करने की भी इजाजत नहीं है। जब कोई चला जाता है और आप शोक मनाते हैं, तो लोग इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट समझते हैं।" क्रिस्न ने आगे कहा, "क्योंकि आप कैमरे के सामने रहते हैं, लोगों को लगता है कि आप अपनी भावनाओं को भी एक्टिंग की तरह दिखा रहे हैं। लेकिन सच्ची फीलिंग्स के लिए यहां कोई जगह नहीं है।"
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHARDUL PANDIT (@shardulpandit)


‘सुशांत केस पर बोलने की सजा मिली’

क्रिस्न बैरेटो ने बताया कि जब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा देश सदमे में था, तब उन्होंने भी अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर की थीं। लेकिन उनका ऐसा करना भारी पड़ गया। "इस केस के बारे में कोई बात नहीं कर रहा था, क्योंकि इसमें खतरा था। लेकिन मैंने अपनी दोस्ती और इंसानियत के नाते आवाज उठाई। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे माता-पिता तक मुझसे नाराज थे। उन्हें लगा कि मैं अपनी जिंदगी खतरे में डाल रही हूं। दोस्तों ने भी मुझे फोन करके कहा कि इस मामले में मत बोलो। लेकिन मैं चुप नहीं रह सकती थी।"

‘करियर पर पड़ा बुरा असर’

क्रिस्न बैरेटो ने खुलासा किया कि इस मुद्दे पर बोलने के बाद से उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे बंद हो गए। "जब आप किसी चीज के लिए स्टैंड लेते हैं, तो लोगों को अंदाजा भी नहीं होता कि इसके बाद आपके लिए कितनी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। मेरे साथ ऐसा ही हुआ। मुझे काम मिलना बंद हो गया। इंडस्ट्री ने मुझसे किनारा कर लिया। मैंने बहुत कुछ खोया और बदले में कुछ भी नहीं पाया।"

‘फेम पाने के लिए ऐसा नहीं किया’

क्रिस्न ने ये भी साफ किया कि उन्होंने ऐसा सिर्फ फेम पाने के लिए नहीं किया था, बल्कि एक सच्चे दोस्त की तरह अपना फर्ज निभाया था। "लोगों ने कहा कि मैंने पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया। लेकिन मुझे इससे क्या मिला? सिर्फ नुकसान ही हुआ। लेकिन मैं अब भी अपने फैसले से खुश हूं, क्योंकि मैंने वही किया जो मुझे सही लगा।"

‘मैं अपने फैसले पर गर्व करती हूं’

भले ही इंडस्ट्री से बाहर कर दिए जाने का दर्द क्रिस्न के शब्दों में झलकता है, लेकिन वो अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं रखतीं। "मुझे इस बात की परवाह नहीं कि मैंने क्या खोया। कम से कम मैंने सच के लिए आवाज उठाई।" 
क्रिस्न के इस खुलासे के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं। कई लोग उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने जो किया वो बिल्कुल सही था।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!