अगले 10 साल में एयरपोर्ट कारोबार में 1 लाख 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

Edited By Mahima,Updated: 27 Jun, 2024 08:59 AM

adani group will invest rs 1 75 lakh crore in airport business

अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज अपने एयरपोर्ट कारोबार में अगले 10 साल में 21 अरब अमरीकी डॉलर यानी लगभग 1 लाख 75 हजार 356 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है।

नेशनल डेस्क: अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज अपने एयरपोर्ट कारोबार में अगले 10 साल में 21 अरब अमरीकी डॉलर यानी लगभग 1 लाख 75 हजार 356 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी के एयरपोर्ट कारोबार की लिस्टिंग वित्त वर्ष 2028 तक हो जाएगी। यह जानकारी अदाणी ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी (सी.एफ.ओ.) जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने दी।

7  हवाई अड्डों का संचालन अदाणी के पास
रिपोर्ट्र के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के तहत मौजूदा समय में मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मैंगलोर में सात हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है। अदाणी एयरपोर्ट के पास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी 73 फीसदी हिस्सेदारी है और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में इसका हिस्सा 74 फीसदी है। इसके अलावा, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी के हवाई अड्डों पर 98 एकड़ में सिटी-साइड विकास का पहला चरण शुरू हो गया है। जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि ये पांच हवाई अड्डे हैं, जिनसे हम शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन सिटी-साइड विकास सभी हवाई अड्डों पर होगा।

 ग्रीन एनर्जी 34,000 करोड़ रुपए का निवेश
इससे पहले, जनवरी में अदाणी एंटरप्राइजेज के वाइस-प्रेसिडेंट जीत अदाणी ने भी कहा था कि कुछ उपलब्धियां हासिल करने के बाद एयरपोर्ट कारोबार को भविष्य में हम लिस्ट करेंगे। इसमें नवी मुंबई एयरपोर्ट को शुरू करना और पहले साल तक उसका स्थिर तरीके से संचालन करना पहली प्राथमिकता होगी। जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि अदाणी ग्रुप चालू वित्तवर्ष के दौरान 1.3 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रहा है। इसमें से अदाणी ग्रीन एनर्जी 34,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और इस अवधि के दौरान 7 गीगावॉट क्षमता तक बढ़ाएगी। सिंह ने कहा कि अदाणी ग्रुप ने एक साल में कई व्यवसायों में 42 करोड़ उपभोक्ता दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि सारी पूंजी लगाने के बाद मार्जिन 30 फीसदी है, जबकि कैश प्रति शेयर ग्रोथ 43.2 फीसदी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!