Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Nov, 2024 06:07 PM
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड (एबीएसएलएएमसी) को वर्ष 1994 में निगमित किया गया था। आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स इंक. कंपनी के प्रोमोटर और प्रमुख शेयरधारक हैं।
मुंबई : आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड (ए.बी.एस.एल.ए.एम.सी.) ने आदित्य बिरला सन लाइफ बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक खुली अवधि का इंडेक्स फंड है जो बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्बर टोटल रिटर्न इंडैक्स को ट्रैक करता है। न्यू फंड ऑफर (एन.एफ.ओ.) 14 से लेकर 28 नवंबर तक खुला रहेगा।
इस नए फंड के लॉन्च के अवसर पर आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरैक्टर और सी.ई.ओ. ए. बालसुब्रमण्यिन ने कहा कि भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर सैक्टर निवेशकों के लिए भारत की विकास गाथा के साथ चलने हेतु एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरा फोकस बनाए हुए है और इसे लेकर प्रतिबद्ध है, इसके साथ ही जनसंख्या बढ़ने से घरेलू उपभोग भी बढ़ रहा है। ऐसे में यह सैक्टर भारत की आर्थिक वृद्धि में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम अमृत काल 2047 के सपने को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं, एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत की यात्रा को साकार करने में ऊर्जा, निर्माण, इंजीनियरिंग, परिवहन और जनोपयोगी सेवाओं जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण होती जाएगी। साथ ही, बी.एस.ई. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्बर इंडैक्स में इंफ्रा क्षेत्र में स्टॉक्स सब-सैक्टर्स का व्यापक प्रतिनिधित्व है।
बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स को ट्रैक करने वाला पहला इंडेक्स फंड ने एक अनूठा नजरिया दिया है। इसके लिए नियंत्रित भार आवंटन के साथ मोमेंटम की रणनीतियों का संयोजन किया गया है। यह पाँच प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्बर समूहों में विविधता लाकर, जोखिम का प्रबंधन करते हुए सेक्टर की विकास क्षमता के लिए संतुलित जोखिम प्रदान करता है। इस प्रकार यह भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर बाजार में संरचित विविधीकरण की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है।