MVA में सीट बंटवारे पर घमासान, आदित्य ठाकरे ने शरद पवार के साथ की बैठक

Edited By Yaspal,Updated: 20 Oct, 2024 06:03 PM

aditya thackeray held a meeting with sharad pawar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगियों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। साउथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में कल की नौ घंटे लंबी मैराथन बैठक के बाद, एमवीए नेता अभी तक विदर्भ में महत्वपूर्ण सीटों...

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगियों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। साउथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में कल की नौ घंटे लंबी मैराथन बैठक के बाद, एमवीए नेता अभी तक विदर्भ में महत्वपूर्ण सीटों को लेकर आम सहमति पर नहीं पहुंच पाए हैं। विदर्भ की कुछ सीटों को लेकर शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच खींचतान चल रही है। इसी बात को लेकर इन दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद शिवसेना ठाकरे गुट की आपात बैठक हो रही है। मातोश्री पर उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है। इस बीच आदित्य ठाकरे शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं।

एमवीए में विवाद का कारण बनी हैं ये 12 सीटें
1.अरमोरी - कृष्णा गजबे, भाजपा विधायक
2. गढ़चिरौली- देवराल होली, भाजपा विधायक
3. गोंदिया - विनोद अग्रवाल, विधायक निर्दलीय
4. भंडारा - निर्दलीय विधायक नरेंद्र बोंडेकर
5. चिमूर - कीर्तिकुमार भांगड़िया, भाजपा विधायक
6. बल्लारपुर-सुधीर मुनगंटीवार, भाजपा विधायक
7. चंद्रपुर - किशोर जोर्गेवार, निर्दलीय विधायक
8. रामटेक - आशीष जयसवाल, निर्दलीय विधायक (शिवसेना शिंदे गुट को समर्थन)
9. कामठी - टेकचंद सावरकर, भाजपा विधायक
10. दक्षिण नागपुर - मोहन मते, भाजपा विधायक
11. अहेरी - धर्मराव बाबा अत्राम, राकांपा अजित पवार गुट के विधायक
12. भद्रावती वरोरा - कांग्रेस विधायक प्रतिभा धानोरकर लेकिन वर्तमान में लोकसभा में सांसद हैं

आदित्य ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात
इस बीच, आदित्य ठाकरे शरद पवार से मिलने पहुंचे। आदित्य ठाकरे ने कहा कि घोषणापत्र के कुछ मुद्दों पर चर्चा के लिए वह शरद पवार से मिलने आये थे। हालांकि, माना जा रहा है कि आदित्य ठाकरे ने यह मुलाकात कांग्रेस-शिवसेना विवाद की पृष्ठभूमि में की है। अगले दिन हुई महाविकास अघाड़ी की बैठक में ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच विवाद हो गया। विदर्भ में सीटों को लेकर ठाकरे गुट के दो नेताओं सांसद संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच मतभेद हो गए। शिवसेना ठाकरे समूह ने यह रुख अपनाया कि अगर नाना पटोले सीट पर होंगे तो हम सीट आवंटन चर्चा में मौजूद नहीं रहेंगे। इसके बाद ये विवाद दूर हो गए हैं।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!