mahakumb

2030 तक GenAI अपनाने से भारत में 3.8 करोड़ नौकरियों में होंगे बदलाव

Edited By Radhika,Updated: 18 Jan, 2025 02:42 PM

adoption of genai will replace 3 8 crore jobs in india by 2030

GenAI को अपनाने से 2030 तक भारत में कम से कम 38 मिलियन (3.8 करोड़) नौकरियों में बदलाव आने का अनुमान है। इससे संगठित क्षेत्र में लाभ के माध्यम से अर्थव्यवस्था में 2.61% प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और असंगठित क्षेत्र द्वारा GenAI को अपनाने से अतिरिक्त...

नेशनल डेस्क: GenAI को अपनाने से 2030 तक भारत में कम से कम 38 मिलियन (3.8 करोड़) नौकरियों में बदलाव आने का अनुमान है। इससे संगठित क्षेत्र में लाभ के माध्यम से अर्थव्यवस्था में 2.61% प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और असंगठित क्षेत्र द्वारा GenAI को अपनाने से अतिरिक्त 2.82% की वृद्धि होगी, मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया। EY India की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योगों में कम से कम 24 % कार्यों में ऑटोमेशन की क्षमता है, जबकि अन्य 42 % को AI के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। GenAI हर नौकरी को बदलने के लिए तैयार है, जिससे प्रोडक्शन और आर्थिक लाभ की अपार संभावनाएं खुलेंगी।

PunjabKesari

EY India के अध्यक्ष और सीईओ राजीव मेमानी ने कहा कि "यह क्रांति नौकरियों को मौलिक रूप से नया आकार देगी, उत्पादकता और नवाचार को बढ़ावा देगी। प्रतिभा पाइपलाइनों का निर्माण और अपस्किलिंग को प्राथमिकता देना हर संगठन के लिए सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिए।,"

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक-निजी सहयोग को बढ़ावा देने और प्रतिभा विकास में निवेश करके, भारत AI कुशल प्रतिभाओं के लिए एक वैश्विक केंद्र भी बन सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग स्तर पर, aggregate output में उच्च श्रम हिस्सेदारी के कारण सेवा क्षेत्र में सबसे बड़ी प्रोडक्शन प्रॉफिट की उम्मीद है। जबकि विनिर्माण और निर्माण में इसका कम प्रभाव देखने को मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!