Breaking


एडीआर रिपोर्ट में खुलासा, गुजरात में करीब 16 फीदसी उम्मीदवार दागी

Edited By Yaspal,Updated: 20 Apr, 2019 06:41 PM

adr report reveals about 16 fateed candidates in gujarat

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 370 में से 58 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के विश्लेषण में यह बात कही गई है। इनमें से 34 उम्मीदवारों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं...

अहमदाबादः गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 370 में से 58 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के विश्लेषण में यह बात कही गई है। इनमें से 34 उम्मीदवारों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोप हैं।

PunjabKesari

एडीआर के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 16 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि नौ प्रतिशत उम्मीदवार गंभीर मामलों का सामना कर रहे हैं। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। विश्लेषण के अनुसार गंभीर मामलों का सामना कर रहे 34 उम्मीदवारों में 19 निर्दलीय हैं। इसके बाद कांग्रेस (नौ उम्मीदवार) और भाजपा (पांच उम्मीदवार) का नंबर आता है।
PunjabKesari

विश्लेषण के अनुसार भाजपा अध्यक्ष और गांधीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अमित शाह पर आपराधिक धमकी देने, भय पैदा करने के लिये गोली चलाने और विभिन्न समूहों के सदस्यों की बीच शत्रुता को बढ़ाने जैसे आरोप हैं। बीते महीने चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में शाह ने कहा था कि उनके खिलाफ चार आपराधिक मामले लंबित हैं, लेकिन किसी में भी उन्हें दोषी नहीं पाया गया है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!