चंडीगढ़ में Diljit dosanjh के Concert के लिए जारी हुई एडवाइजरी,इन चीज़ों पर लगाई रोक

Edited By Radhika,Updated: 12 Dec, 2024 02:52 PM

advisory issued for diljit dosanjh s concert in chandigarh these things banned

दिलजीत दोसांझ ने लोगों के दिलों में एक स्पेशल जगह बनाई है। यही वजह है कि लाखों रुपए की टिकट होने के बावजूद लोग उन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से आते हैं। इस वक्त दिलजीत अपने "दिलुमिनाती टूर" के तहत शहर-शहर यात्रा कर रहे हैं।

नेशनल डेस्कदिलजीत दोसांझ ने लोगों के दिलों में एक स्पेशल जगह बनाई है। यही वजह है कि लाखों रुपए की टिकट होने के बावजूद लोग उन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से आते हैं। इस वक्त दिलजीत अपने "दिलुमिनाती टूर" के तहत शहर-शहर यात्रा कर रहे हैं। हालांकि उनके इस टूर को लेकर कई जगह पर विरोध भी किए जा रहे हैं। हाल ही में इंदौर और हैदराबाद में उनके शराब से जुड़े गानों पर आपत्ति जताई गई थी। अब, इस पर दिलजीत के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की गई है।

CCPCR द्वारा जारी एडवाइज़री में बताया गया है कि दिलजीत 'पटियाला पेग', '5 तारा ठेके' और 'केस' जैसे गानों को ट्विस्ट किए शब्दों के साथ भी कॉन्सर्ट में नहीं गाएंगे। ''ये गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को प्रभावित करते हैं।'' इससे पहले चंडीगढ़ Commission for Protection of Child Rights के अध्यक्ष पंडितराव धरेनवर, शिप्रा बंसल, ने एक रिप्रेजेंटेशन फाइल किया है, जिसमें कहा गया कि वे अल्कोहल को प्रमोट करने वाला कोई गाना इस कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते हैं।

अध्यक्ष का मानना है कि अल्कोहल का इस्तेमाल हुए गानों से छोटे बच्चों पर असर पड़ता है। इस बात को साफ तौर पर एडवाइजरी में लिखा गया है। इसी के साथ लाइव शो के दौरान बच्चों को भी स्टेज पर ना बुलाया जाए। वहां साउंड का लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है, जो बच्चों के लिए हानिकारक है। एडवाइजरी में यह भी कह गया है कि 25 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब ना परोसी जाए, जो JJ एक्ट और कानून के बाकी प्रावधानों के तहत दंडनीय है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!