Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 11:05 AM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब मुस्कान के बाद साहिल शुक्ला ने भी सरकारी वकील की मांग की है। वहीं, सौरभ के एक दोस्त ने मुस्कान की जिंदगी और उसकी आदतों को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब मुस्कान के बाद साहिल शुक्ला ने भी सरकारी वकील की मांग की है। वहीं, सौरभ के एक दोस्त ने मुस्कान की जिंदगी और उसकी आदतों को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। जेल सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मुस्कान के बाद अब साहिल ने भी सरकारी वकील की मांग की है। दरअसल, उसके परिवारवालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है और कोई वकील भी उसका केस लड़ने को तैयार नहीं है। जिस दिन से साहिल जेल में आया है, उसके परिवार का कोई भी सदस्य उससे मिलने तक नहीं आया। यही कारण है कि उसने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए ताकि वह अपना पक्ष अदालत में रख सके। इससे पहले मुस्कान भी यही मांग कर चुकी है। उसके माता-पिता ने उससे हर तरह का रिश्ता तोड़ लिया है और वे न तो उससे मिलने आए और न ही किसी भी तरह की कानूनी सहायता देने को तैयार हैं।
जेल में कर चुके हैं नशे की मांग
जानकारी के मुताबिक, साहिल और मुस्कान दोनों ही जेल में नशा उन्मूलन केंद्र की टीम से ड्रग्स और शराब की मांग कर चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, वे दोनों मानसिक रूप से बेहद तनाव में हैं और नशे के आदी भी हो सकते हैं। सौरभ के एक करीबी दोस्त ने मुस्कान की असलियत पर बड़ा खुलासा किया है। उसके मुताबिक, मुस्कान को अपनी बेटी पीहू में ज्यादा रुचि नहीं थी। वह सिर्फ अपनी जरूरतों और इच्छाओं में डूबी रहती थी। उसे महंगे कपड़े, मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने का शौक था।
सौरभ को किया गया था बेदखल, दोस्तों से मांगने पड़ते थे पैसे
सौरभ के दोस्त ने बताया कि जब सौरभ को उसके माता-पिता ने बेदखल कर दिया था, तो वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हो गया था। जब भी उसे पैसों की जरूरत पड़ती थी, वह दोस्तों के पास मदद मांगने जाता था। एक बार उसकी बेटी पीहू बीमार पड़ गई थी, लेकिन सौरभ के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह उसकी दवाई खरीद सके। उसका दोस्त कहता है, "सौरभ अपनी बेटी से बेहद प्यार करता था। उसने हमें पिता होने का असली मतलब समझाया था।"
केस में और कौन-कौन हो सकता है शामिल?
जांच एजेंसियां इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि क्या इस केस में कोई और भी शामिल था। साहिल और मुस्कान के बीच जो बातचीत हुई थी, उसमें कई ऐसे संकेत मिले हैं जिससे लग रहा है कि यह पूरा मामला पहले से ही प्लान किया गया था।