Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Mar, 2025 07:10 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन वर्षों से 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट रहे हैं और उनकी दमदार आवाज व प्रभावशाली अंदाज ने इस शो को बेहद लोकप्रिय बनाया है। लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि बिग बी अब इस जिम्मेदारी से खुद को मुक्त करना चाहते हैं।
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन वर्षों से 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट रहे हैं और उनकी दमदार आवाज व प्रभावशाली अंदाज ने इस शो को बेहद लोकप्रिय बनाया है। लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि बिग बी अब इस जिम्मेदारी से खुद को मुक्त करना चाहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर अमिताभ बच्चन 'केबीसी' से अलग होते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
82 वर्षीय अमिताभ बच्चन काफी लंबे समय से अपने वर्कलोड को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बी ने 'केबीसी 15' के दौरान ही सोनी टीवी को संकेत दे दिया था कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन शो के लिए सही होस्ट न मिलने की वजह से वे 'केबीसी 16' भी होस्ट कर रहे हैं।
अगला होस्ट कौन? दर्शकों की पसंद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक ऐड एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वे में 768 लोगों से पूछा गया कि अगर अमिताभ बच्चन 'केबीसी' से अलग होते हैं तो वे किसे होस्ट के रूप में देखना चाहेंगे? इस सर्वे में कई दिलचस्प नाम सामने आए।
शाहरुख खान सबसे आगे
सर्वे के अनुसार, शाहरुख खान इस शो के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा हैं। किंग खान पहले भी 2007 में 'केबीसी सीजन 3' को होस्ट कर चुके हैं और उनकी होस्टिंग को भी दर्शकों ने पसंद किया था। उनके आकर्षक अंदाज और हाजिरजवाबी की वजह से वे इस शो के लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।
ऐश्वर्या राय भी बनीं लोगों की पसंद
इस सर्वे में दूसरा स्थान अमिताभ बच्चन की बहू और प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को मिला। उनकी शालीनता, ज्ञान और स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए दर्शकों ने उन्हें भी एक संभावित होस्ट के रूप में पसंद किया है।
महेंद्र सिंह धोनी भी दौड़ में शामिल
चौंकाने वाली बात यह है कि इस सर्वे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर रहे। धोनी की शांत और सुलझी हुई छवि, उनकी लीडरशिप क्वालिटी और शानदार कम्युनिकेशन स्किल्स की वजह से दर्शकों ने उन्हें भी 'केबीसी' के होस्ट के रूप में पसंद किया।
हालांकि, यह तय नहीं हुआ है कि अमिताभ बच्चन के जाने के बाद शो की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। फिलहाल, शो के मेकर्स इस पर विचार कर रहे हैं और सही चेहरा तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।