Edited By Radhika,Updated: 13 Mar, 2025 11:33 AM

गुजरात के भावनगर से हैरानीजनक घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है। आरोपियों ने बहाने से पीड़िता को बुलाकर कहा कि उसे उसके माता- पिता बुला रहे हैं और उसे अगवा कर ले गए।
नेशनल डेस्क : गुजरात के भावनगर से हैरानीजनक घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है। आरोपियों ने बहाने से पीड़िता को बुलाकर कहा कि उसे उसके माता- पिता बुला रहे हैं और उसे अगवा कर ले गए। इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी।
आरोपी उसे बेहोश कर कार में अगवा कर ले गए। वे उसे एक बिल्डिंग में ले गए वहां तीन आरोपियों ने रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़िता को कहा कि पीडिता ने उसकी बहन की ज़िंदगी खराब कर दी। अब तुम्हारी बारी है। इसके बाद पीड़िता को झाड़ू से पीटा, फिर रेप करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी।
पुलिस ने इस घटना में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला के पहले से ही लव अफेयर था।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता का पहले एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। इसी वजह से युवक की पत्नी ने पिछले साल पुलिस से पीड़िता के खिलाफ शिकायत की थी। अब पीड़िता का कहना है कि उसी महिला के तीन भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।