mahakumb

'500-700 करोड़ तो सीज पड़े, अरबों का बिजनेस है', IIT बाबा के बाद अब वायरल हुए बिजनेसमैन बाबा का दावा

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Feb, 2025 02:12 PM

after iit baba businessman baba s claim now goes viral

प्रयागराज में 14 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में कई बाबा अपने अनोखे किस्सों और दावों के साथ वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक बाबा चर्चा में हैं, जो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने करोड़ों का बिजनेस छोड़कर अब भगवान की शरण में रहने का निर्णय लिया है। इस बाबा को...

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में 14 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में कई बाबा अपने अनोखे किस्सों और दावों के साथ वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक बाबा चर्चा में हैं, जो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने करोड़ों का बिजनेस छोड़कर अब भगवान की शरण में रहने का निर्णय लिया है। इस बाबा को अब "बिजनेसमैन बाबा" के नाम से पहचाना जा रहा है। इन बाबा का कहना है कि एक समय उन्होंने अरबों का व्यापार किया था, लेकिन अब वे गरीबी में रहकर भगवान की भक्ति करना चाहते हैं। उनका यह दावा कई वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने जीवन के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बिजनेस के दावे और फकीरी की ओर रुझान
एक वीडियो में बिजनेसमैन बाबा कह रहे हैं, "मैंने 300 करोड़ का बिजनेस किया है। एक वक्त रोजाना 200-300 करोड़ का कारोबार भी किया। लेकिन अब मैं राम भजन में जो सुख पा रहा हूं, वो सुख मुझे अमीरी में कभी नहीं मिला। अब फकीरी में मुझे सच्चा आनंद आ रहा है।" वीडियो में वे अन्य साधु संतों को कंबल और शॉल बांटते हुए भी नजर आ रहे हैं और दान करते हुए दिख रहे हैं।

'ईडी के पास सीज पड़े पैसे'
बिजनेसमैन बाबा के एक और वीडियो में वे यह भी कह रहे हैं कि उनके खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 500-700 करोड़ रुपए सीज कर रखे हैं। वे कहते हैं, "मुझे कोई मोह माया नहीं है। एक व्यक्ति ने मुझे 10 रुपए दिए, तो मैंने उसे बताया कि पैसों को त्याग कर ही मैं यहां आया हूं।"

वीडियो पर प्रतिक्रियाएं और संदेह
बाबा के इन दावों वाले वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उन्हें सच्चा मानते हुए उनके साथ खड़े हैं, तो कुछ लोग उनके दावों को झूठा भी बता रहे हैं। हालांकि, बाबा के बिजनेस और उनके द्वारा चलाए गए फर्म के बारे में कोई ठोस जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। बता दें कि अब तक महाकुंभ में कई अन्य बाबा भी चर्चा में रहे हैं, जिनमें आईआईटी वाले बाबा, स्कॉर्पियो वाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, कांटों पर लेटे बाबा, एक हाथ उठाए रखने वाले बाबा, बंदर वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा जैसे अनोखे बाबा शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!