Edited By Radhika,Updated: 21 Jan, 2025 05:58 PM
Apple इन दिनों iPhone पर अच्छा- खास डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने iPhone के बाद अब Apple Watch की कीमतों में गिरावट की है। ऐसे में अगर आप Apple Watch खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है।
गैजेट डेस्क : Apple इन दिनों iPhone पर अच्छा- खास डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने iPhone के बाद अब Apple Watch की कीमतों में गिरावट की है। ऐसे में अगर आप Apple Watch खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है। Apple Watch Series 10, Apple Watch Series 9, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE 2 की कीमतों में इन वेबसाइट्स पर बड़ी छूट मिल रही है। आइए डिटेल में जानते हैं कुछ Watches के बारे में कि कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Apple Watch Series 10 –
Apple Watch Series 10 (GPS) क्रोमा पर 44,290 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसका लॉन्च प्राइस 46,900 रुपये था, यानी इस वॉच पर 2,610 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। इसके अलावा, ICICI बैंक, SBI बैंक और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से 2,500 रुपये की और छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 42,490 रुपये हो जाती है।
Apple Watch Series 9-
Apple Watch Series 9 (GPS) की 45mm मॉडल की कीमत क्रोमा पर 33,990 रुपये से शुरू हो रही है। यह एक शानदार डील है क्योंकि भारत में इस वेरिएंट की असली कीमत 44,900 रुपये थी। इसका मतलब है कि इस स्मार्टवॉच पर 10,910 रुपये की बड़ी छूट मिल रही है, जो Apple स्मार्टवॉच पर बहुत कम देखने को मिलती है।
Apple Watch Series 8-
अगर आप Apple Watch Series 8 (GPS) खरीदना चाहते हैं, तो 45mm मिडनाइट एल्युमिनियम मॉडल 30,490 रुपये में मिल रहा है। लेकिन, Apple Watch Series 9 खरीदना बेहतर होगा क्योंकि आप इसे सिर्फ 3,500 रुपये ज्यादा खर्च करके ले सकते हैं। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसे आप विजय सेल्स पर देख सकते हैं।