Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 13 Jan, 2025 01:23 PM
यह घटना राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में बीते शनिवार की रात हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला अपने पति से अलग रहती थी और अपनी नाबालिग बेटी के साथ रहती थी।
नेशनल डेस्क: साहिबगंज, झारखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाले चोर को करंट लगाकर मार डाला। यह घटना राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में बीते शनिवार की रात हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला अपने पति से अलग रहती थी और अपनी नाबालिग बेटी के साथ रहती थी। एसपी के निर्देश के अनुसार घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ राजमहल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसने शव की पहचान हुई और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, इस मामले में पता चला है कि मृतक राजू मंडल हर महीना या दूसरे महीना में महिला के घर में घुसकर कुछ सामान चुराता था और उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता था।
घर से मिला 5 मीटर नंगा तार
शुक्रवार देर रात जब राजू मंडल फिर से महिला के घर में घुसा तो महिला ने गुस्से में आकर उसे बिजली के करंट लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस ने 5 मीटर नंगा तार बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल करंट लगाने के लिए किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसकी नाबालिग बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया है।