Edited By Radhika,Updated: 24 Feb, 2025 11:11 AM

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ को इंडिगो की फ्लाइट में टूटी हुई सीट मिली, जिसको लेकर उन्होंने DGCA से शिकायत की। जाखड़ ने एयरलाइंस पर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले शिवराज सिंह चौहान को भी टूटी...
नेशनल डेस्क: पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट में टूटी हुई सीट मिली। उन्होंने इस मामले को लेकर DGCA से शिकायत की और एयरलाइन की सेवा पर सवाल उठाए। जाखड़ ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एयरलाइंस की प्राथमिकता होनी चाहिए। जाखड़ ने टूटी सीट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
<
>
जाखड़ ने 27 जनवरी को हुई इस घटना का जिक्र किया और कहा कि जब उन्होंने केबिन क्रू को टूटी सीटों के बारे में बताया तो उन्होंने एयरलाइन की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने को कहा। जाखड़ ने इंडिगो और एअर इंडिया पर ‘चलता है’ रवैया अपनाने का आरोप लगाया और DGCA से अपील की कि वे एयरलाइंस की सुरक्षा मानकों की जांच करें।
इसी तरह की घटना पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी हुई थी, जब उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर यात्रा करनी पड़ी थी।
इंडिगो की सफाई
इंडिगो ने इस मुद्दे पर सफाई दी है कि उनकी सीटें हटाने योग्य कुशनों के साथ डिजाइन की गई हैं, जिन्हें वेल्क्रो से सुरक्षित किया जाता है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और सीटों के डिजाइन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।