mahakumb

स्पाइडर मैन के बाद अब 'Spider Woman' की हुई एंट्री, दीवारों पर चढ़ती नजर आई एक लड़की

Edited By Mahima,Updated: 28 Feb, 2025 10:57 AM

after spider man now  spider woman  has entered

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दिखाता है कि एक लड़की दीवारों पर चढ़ते हुए घर की छत तक पहुंच जाती है। इस साहसिक वीडियो को देखकर लोग उसे "स्पाइडर वुमन" कह रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में लड़की का चपलता और फुर्ती ने दर्शकों को...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की स्पाइडर मैन की तरह दीवारों पर चढ़ते हुए अपने घर की छत तक पहुंचती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में वह लड़की एक संकरी गली में खड़ी है, जहां दोनों तरफ घर बने हुए हैं। गली की चौड़ाई महज 3 फीट होगी, और वहां से निकलने का एकमात्र रास्ता इन घरों की दीवारों के ऊपर चढ़ने का था। 

वीडियो में लड़की पहले एक हाथ से दीवारों का इशारा करती है, और फिर स्पाइडर मैन के सिग्नेचर स्टेप को अपनाते हुए दोनों पैरों को दीवार पर जमाते हुए चढ़ने लगती है। इस साहसिक कदम के साथ वह बड़ी आसानी से घर की छत तक पहुंच जाती है। उसका यह करतब देखकर लोगों ने उसे "स्पाइडर वुमन" का नाम दे दिया है, क्योंकि यह बिल्कुल वैसा ही प्रदर्शन था जैसा हम स्पाइडर मैन से फिल्म में देखते आए हैं। 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को अपलोड होते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कई यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए, जैसे कि "ये तो स्पाइडर मैन की चचेरी बहन लग रही है," "आज तो भाई पापा की परी उड़ गई," और कुछ यूजर्स ने मजाक में यह भी कहा, "ये लड़कियां ऐसे ही घरों में चोरी करती हैं।" लड़की की इस साहसिकता को देखकर कई लोग दंग रह गए और उसकी फुर्ती और चपलता की सराहना की। सोशल मीडिया पर इसे देखकर लोगों ने यह भी माना कि, अगर इंसान में हिम्मत और कौशल हो, तो वह किसी भी मुश्किल को आसानी से पार कर सकता है।
 

यह वीडियो इंटरनेट पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं। वीडियो की सफलता से साफ है कि आजकल सोशल मीडिया पर लोग किसी भी वीडियो को तेजी से पहचानने और उसे साझा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस वीडियो के माध्यम से यह भी दिखाया गया कि कभी-कभी एक साधारण दिखने वाली बात भी किसी सुपरहीरो जैसी भावना को जन्म देती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!