Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Dec, 2024 05:16 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुई गोलीबारी की घटना पर बोलते हुए केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर कड़ा हमला किया।
नेशनल डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुई गोलीबारी की घटना पर बोलते हुए केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर कड़ा हमला किया। उन्होंने पंजाब पुलिस की तारीफ की और कहा कि इस घटना के बाद बीजेपी और मीडिया ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, लेकिन दिल्ली में हो रही आपराधिक घटनाओं पर कोई बात नहीं हो रही।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब पुलिस की वजह से एक बड़ी घटना टल गई, लेकिन अब पंजाब की कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी और मीडिया ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके बावजूद दिल्ली में हर दिन मर्डर और फिरौती के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, "जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। मैं दिल्ली के हर इलाके में जा रहा हूं, और वहां नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यह नशा कहां से आ रहा है, यह सब गुजरात से आ रहा है। गुजरात में ड्रग्स के बड़े कारखाने हैं और मुंद्रा पोर्ट से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है।"
उन्होंने कहा कि पूरे देश में नशे की समस्या को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी गृह मंत्री की है, लेकिन गुजरात में ड्रग्स का कारोबार बढ़ता जा रहा है, और यह संभव नहीं होता अगर सरकार की मिलीभगत न हो। केजरीवाल ने यह भी खुलासा किया कि जब वह मुख्यमंत्री बने थे, तो उन पर दबाव था कि दिल्ली की बिजली अडानी को सौंप दी जाए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनका कहना था कि अगर ऐसा कर देते तो दिल्लीवाले आज फ्री बिजली का लाभ नहीं उठा पाते।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कई तरह की साजिशें करती है और उन्होंने दावा किया कि उनके पास इसके सबूत और गवाह हैं। अगले दो दिनों में वह इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा करने वाले हैं।