Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Mar, 2025 01:12 PM

टीवी एक्टर मोहित सहगल इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता को खो दिया है और इस दुखद घड़ी में मोहित ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से इस शोक की खबर साझा की। इंस्टाग्राम पर मोहित ने अपने पिता के साथ एक...
नेशनल डेस्क। टीवी एक्टर मोहित सहगल इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता को खो दिया है और इस दुखद घड़ी में मोहित ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से इस शोक की खबर साझा की। इंस्टाग्राम पर मोहित ने अपने पिता के साथ एक भावनात्मक तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ एक दिल छूने वाली बात भी लिखी। उनकी पोस्ट पढ़कर कोई भी भावुक हो सकता है।
भावुक पोस्ट की शेयर
पोस्ट में मोहित ने लिखा, "जो सबसे ज्यादा मायने रखता है उसे हमेशा संभाल कर रखूंगा। अब समय है ठीक होने का और आगे बढ़ने का आपके प्यार को साथ लेकर। मिस यू, पापा।" मोहित की इस भावुक पोस्ट पर उनके दोस्तों और फैंस ने उन्हें ढेर सारी सहानुभूति दी।
कईं लोगों ने मोहित को किया प्रोत्साहित
टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक ने कमेंट करते हुए लिखा, "वो हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे," वहीं दलजीत कौर ने लिखा, "मोहित, तुम्हें एक टाइट हग।" इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मोहित को इस कठिन समय में मजबूत बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मोहित को इस दुख में उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के लोग पूरा समर्थन दे रहे हैं।
टीवी शो से हुई थी मोहित के करियर की शुरुआत
मोहित सहगल की करियर की शुरुआत टीवी शो "मिले जब हम तुम" से हुई थी जिसमें उन्होंने सनाया ईरानी के साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुई थी। इसके बाद मोहित ने "साथ निभाना साथिया," "परिचय: नई जिंदगी के सपनों का," "सरोजिनी: एक नई पहल" और "नागिन 5" जैसे बड़े शो में भी अभिनय किया। वे 'जोर का झटका: टोटल वाइपआउट' के कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आ चुके हैं।
मोहित की पर्सनल लाइफ
मोहित और सनाया की लव स्टोरी की शुरुआत "मिले जब हम तुम" के सेट पर हुई थी जहां दोनों ने अपने रिश्ते को शुरुआत में छुपाया लेकिन 2010 में शो के आखिरी दिन उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। इसके बाद दोनों ने 2015 में सगाई की और 2016 में गोवा में शादी कर ली। उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए थे। मोहित और सनाया की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है।