Edited By Pardeep,Updated: 20 Nov, 2023 05:45 AM
ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत के वर्ल्डकप जीतने का सपनो चकनाचूर कर दिया है। पिछले 10 सालों से एक खिताब का इंतजार कर रही भारतीय टीम अपने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने से चूक गई।
नेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत के वर्ल्डकप जीतने का सपनो चकनाचूर कर दिया है। पिछले 10 सालों से एक खिताब का इंतजार कर रही भारतीय टीम अपने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने से चूक गई। अहमदाबाद में खेले फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराते हुए खिताब जीत लिया। टीम इंडिया की इस हार ने पूरे देश का दिल तोड़ दिया लेकिन खिलाड़ियों से ज्यादा निराशा और दुख शायद ही किसी को हुआ होगा।
फाइनल में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर पर काबू नहीं रख पाए। रोहित और मोहम्मद सिराज को मैदान पर ही फफक-फफक कर रोते देखा गया। इस बीच सिराज को जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आए। रोहित एक लाख 30 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने आंखों में आंसू लिए ग्राउंड से निकले। देखें वीडियो-
कोहली ने छुपाया मुंह
इस पूरे टूर्नामेंट में न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ने फाइनल में भी एक अहम पारी खेली और 54 रन बनाए। हालांकि उनकी ये पारी भी टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं थी और आखिर में ये काफी नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही हर भारतीय खिलाड़ी के चेहरे पर निराशा साफ थी। वहीं विराट कोहली ने भी अपनी निराशा को छुपाने की कोशिश की और फिर अपनी कैप से अपना मुंह छुपाकर अपने दर्द को पीने की कोशिश की।