Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Mar, 2025 12:33 PM

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा। यह खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा जिसका मतलब है कि इस दौरान चंद्रमा सूर्य का कुछ हिस्सा ही ढकेगा। यह ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से भी खास रहेगा क्योंकि इस दौरान मीन राशि में सूर्य, राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा...
नेशनल डेस्क। साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा। यह खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा जिसका मतलब है कि इस दौरान चंद्रमा सूर्य का कुछ हिस्सा ही ढकेगा। यह ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से भी खास रहेगा क्योंकि इस दौरान मीन राशि में सूर्य, राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा मौजूद रहेंगे।
सूर्य ग्रहण 2025 की तिथि और समय
यह ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा और दोपहर 2:21 बजे से शुरू होकर शाम 6:14 बजे तक रहेगा। यह घटना चैत्र मास की अमावस्या के दिन घटित होगी।

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
यह ग्रहण पूरी तरह से नहीं बल्कि आंशिक रूप से कुछ देशों में दिखाई देगा। खासतौर पर यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में इसे देखा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Apple ने बंद किए कई पुराने MacBook और iPad मॉडल, जानिए कौन-कौन से डिवाइस हुए लिस्ट से बाहर
क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण?
बता दें कि भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। चूंकि यह ग्रहण भारतीय समयानुसार नहीं लगेगा इसलिए इसका धार्मिक या ज्योतिषीय प्रभाव भी नहीं माना जाएगा। इसी वजह से भारत में इस ग्रहण के लिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें?
➤ भगवान विष्णु और शिवजी का ध्यान करें और मंत्र जाप करें।
➤ ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें और घर की शुद्धि करें।
➤ जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र आदि दान करें।

क्या न करें?
➤ ग्रहण के दौरान भोजन पकाने और खाने से बचें।
➤ इस समय पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक कार्य न करें।
➤ कोई भी शुभ कार्य करने से परहेज करें।
अंत में बता दें कि यह सूर्य ग्रहण खगोलीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है लेकिन भारत में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए भारतीय लोगों को इस ग्रहण के नियमों का पालन करने की जरूरत नहीं होगी।