Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Dec, 2024 09:31 AM
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के बाद छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सिनेमा हॉल को लूट लिया गया। यह घटना मुक्ता आर्ट-2 सिनेमा हॉल में हुई जहां से चोरों ने करीब 1.34 लाख रुपये की चोरी की। चोर सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि सीसीटीवी फुटेज...
नॅशनल डेस्क। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के बाद छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सिनेमा हॉल को लूट लिया गया। यह घटना मुक्ता आर्ट-2 सिनेमा हॉल में हुई जहां से चोरों ने करीब 1.34 लाख रुपये की चोरी की। चोर सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि सीसीटीवी फुटेज की डीवीडी भी चुरा कर भाग गए। यह खबर सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।
सुरक्षा गार्ड पर हमला और लॉकर से पैसे चोरी
चोरी को अंजाम देने के लिए दो लुटेरों ने सिनेमा हॉल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड पर हमला किया। लुटेरे ने गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी मदद से लॉकर की चाबियां ले लीं। इसके बाद एक लॉकर से 60,000 रुपये की रकम चुराई और दूसरे लॉकर को भी साथ लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने की मामले की पुष्टि
इस घटना की पुष्टि छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने की। उन्होंने बताया कि इस डकैती की शिकायत दर्ज कर ली गई है। टॉकीज के मैनेजर दीपक कुमार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं जिसमें चोरों के चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ कर रही है।
जल्द हो सकती है चोरों की पहचान
पुलिस ने फुटेज को ध्यान से जांचा और कुछ टूटे हुए कैमरे भी मिले। इन कैमरों और फुटेज को विशेषज्ञों की मदद से जोड़ा गया है। अब पुलिस चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी हो सकती है।
वहीं इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं खासकर सिनेमा हॉल जैसी जगहों पर, जहां बड़ी रकम का लेन-देन होता है।