US के बाद अब इन देशों ने डिपोर्ट किए भारतीय, एजेंटों के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई

Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Feb, 2025 11:43 AM

after the us now these countries have deported indians

अमेरिका से भारतीय नागरिकों की डिपोर्टेशन का सिलसिला जारी है। दो दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 12 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। एयरपोर्ट पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के पहले 45 दिनों में विभिन्न देशों से 19 भारतीय नागरिकों को दिल्ली...

नेशनल डेस्क. अमेरिका से भारतीय नागरिकों की डिपोर्टेशन का सिलसिला जारी है। दो दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 12 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। एयरपोर्ट पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के पहले 45 दिनों में विभिन्न देशों से 19 भारतीय नागरिकों को दिल्ली डिपोर्ट किया गया है। ये नागरिक अमेरिका, दुबई, अजरबैजान और बहरीन से डिपोर्ट हुए हैं।

एयरपोर्ट पुलिस की जानकारी के अनुसार, 14 एजेंटों को भी विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार कर तिहाड़ भेजा गया है। इनमें दिल्ली के सबसे ज्यादा, यानी 4 एजेंट शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन एजेंट पकड़े गए हैं। इन एजेंटों पर आरोप है कि वे लाखों रुपये लेकर लोगों को फर्जी तरीके से विदेश भेजते थे। एक एजेंट गुजरात से भी गिरफ्तार किया गया है।

एजेंटों द्वारा वसूला गया भारी पैसा

पुलिस के मुताबिक, सबसे ज्यादा लोग अमेरिका जाने के लिए एजेंटों के पास जाते हैं। एजेंट उन्हें यूएस भेजने के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं। हाल ही में दो मामलों में सामने आया कि दो एजेंटों ने दो लोगों से 41-41 लाख रुपये लिए थे, ताकि वे उन्हें अमेरिका भेज सकें।

गिरफ्तार एजेंट और उनकी गतिविधियां

डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, 20 जनवरी को पंजाब के एजेंट मंदीप सिंह को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने एक व्यक्ति का अवैध वीजा और फर्जी पासपोर्ट बनवाकर उसे अमेरिका भेजने का प्रयास किया। इसके लिए उसने 41 लाख रुपये लिए थे। आरोपी मंदीप सिंह स्कूल स्तर का नैशनल कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुका है। उसने कजाकिस्तान, दुबई और सेनेगल के रास्ते उस व्यक्ति को अमेरिका भेजा था, लेकिन वह अंत में डिपोर्ट कर दिया गया। इसके अलावा 20 फरवरी को पंजाब के एक अन्य एजेंट अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया। उसने भी डंकी रूट के जरिए एक शख्स को अमेरिका भेजने के लिए 41 लाख रुपये लिए थे।

अन्य अवैध डॉक्युमेंट मामले

इसके अलावा ऐसे कई लोग भी पकड़े गए हैं, जो अवैध तरीके से दस्तावेज़ तैयार कर विदेश जाने की कोशिश कर रहे थे। इनमें नेपाल और बांगलादेश के नागरिक भी शामिल थे, जिनके लिए भारतीय पहचान पत्र बनाए गए थे। 2 जनवरी को उत्तम नगर से एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया, जिसने नेपाल के चार नागरिकों को रूस भेजने का इंतजाम किया था। पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!