Edited By Yaspal,Updated: 13 Aug, 2024 10:21 PM
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर एक बार फिर फैसला टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब 16 अगस्त को सीएएस (CAS) फैसला सुनाएगा। इससे पहले 13 अगस्त की तारीख दी गई थी।
पेरिसः विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर एक बार फिर फैसला टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब 16 अगस्त को सीएएस (CAS) फैसला सुनाएगा। इससे पहले 13 अगस्त की तारीख दी गई थी। हालांकि, अंतिम समय में फैसले की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। बता दें कि विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम के भार में फ्रीस्टाइल कुश्ती में 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने इसे CAS कोर्ट में चुनौती दी है और संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देने की मांग की है।
बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के फाइनल में लड़ने से पहले ही डिसक्वालिफाई कर दी गईं। इसके बाद तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में उतरने से पहले जो वजन मापा गया था, तब विनेश 49.9 किलो की थीं, जो कि 50 किलो भारवर्ग में उतरने के लिए ठीक था। हालांकि, मंगलवार को तीन राउंड, प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेलने के बाद उनका वजन 52.7 किलो हो गया, जो कि 2.8 किलो ज्यादा था। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिरकार विनेश का 2.8 किलो वजन 12 घंटे के अंदर बढ़ा कैसे?
विनेश को तीसरी बार लगा झटका
विनेश को पेरिस ओलंपिक में ही नहीं. बल्कि, इससे पहले भी दो बार झटका लग चुका है। विनेश ने 2016 रियो खेलों में ओलंपिक में डेब्यू किया था। 2016 रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में घुटने की चोट से उनकी मेडल की उम्मीद टूट गई थी।इसके बाद वह 2020 में टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में 53 किग्रा वर्ग में हार गईं थी और अब 2024 में वह अधिक वजन के कारण बाहर हो गई।