Edited By Yaspal,Updated: 05 Oct, 2024 06:01 PM
राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के गोलपुरा आर्मी फील्ड में मॉक ड्रिल करते समय अग्निशमन सिलेंडर फट जाने से गम्भीर रूप से घायल हुए एक अग्निवीर की उपचार के दौरान मौत हो गई
जयपुरः राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के गोलपुरा आर्मी फील्ड में मॉक ड्रिल करते समय अग्निशमन सिलेंडर फट जाने से गम्भीर रूप से घायल हुए एक अग्निवीर की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर आर्मी बटालियन के प्रशिक्षण शिविर के दौरान आग बुझाने की मॉक ड्रिल करते समय अग्निशमन सिलेंडर फट जाने से गम्भीर रूप से घायल हुए उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंदरगढ़ थाना के उमरदा चौकी क्षेत्र में भखरा गांव निवासी 24 वर्षिय अग्निवीर सौरभ की शनिवार देर रात निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई।
मृतक अग्निवीर सौरभ के शव का शनिवार को जिला आरबीएम अस्पताल में उनके पिता की मौजूदगी में पोस्टमाटर्म किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉक ड्रिल करते समय जवान सौरभ ने अग्निशमन सिलेंडर को जमीन पर उल्टा पटका इसी के साथ तेज धमाका हुआ और सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के टुकड़े जवान की छाती में लगे।
अधिकारी और साथी जवान उसे गंभीर हालत में भरतपुर के मुखर्जी नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए, जहां उपचार के दौरान देर रात अग्निवीर जवान सौरभ ने दम तोड़ दिया। सौरभ एक साल पहले 26 अगस्त 2023 को अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, वह अविवाहित थे। उनके पिता राकेश पाल खेती करते हैं। मां का आठ साल पहले निधन हो चुका है।