आगरा: बिजली के खंभे की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की मौत, नए साल से पहले घर में पसरा मातम

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Dec, 2024 08:14 PM

agra 3 year old child dies after being hit by an electric pole

आगरा के गांव अरनोटा में खेलते समय उस बिजली के खंभे के संपर्क में आने से तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जिसमें बिजली का करंट उतारा था। परिजनों ने बताया कि मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर...

नेशनल डेस्क: आगरा के गांव अरनोटा में खेलते समय उस बिजली के खंभे के संपर्क में आने से तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जिसमें बिजली का करंट उतारा था। परिजनों ने बताया कि मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर बसई अरेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। मृतक बच्चा गांव के निवासी मवासीराम का पौत्र था। मवासीराम ने बताया कि घर के बाहर लगे बिजली के खंभे के अर्थिंग वाले तार में करंट आ रहा था।

उन्होंने कहा कि खंभे के संपर्क में आए उनके पौत्र को इतना तेज बिजली का झटका लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मवासीराम का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उनके पौत्र की मौत हुई है। बसर्ई अरेला थाना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त खंभे के चारों तरफ लकड़ी से घेराबंदी करा दी है ताकि दोबारा इस तरह की दुर्घटना ना हो। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!