Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Mar, 2025 10:37 AM

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब काउंसलिंग के दौरान एक महिला ने अपनी सास और पति पर चप्पलें फेंकनी शुरू कर दी। यह घटना गुरुवार को हुई, जब परिवार के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला ने गुस्से में आकर...
नेशनल डेस्क: आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब काउंसलिंग के दौरान एक महिला ने अपनी सास और पति पर चप्पलें फेंकनी शुरू कर दी। यह घटना गुरुवार को हुई, जब परिवार के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला ने गुस्से में आकर गाली-गलौज करते हुए दोनों को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। यह हंगामा करीब 20 मिनट तक चलता रहा, और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा।
मामले की शुरुआत महिला और उसके पति के बीच बढ़ते तनाव से हुई। जानकारी के अनुसार, महिला की शादी नवंबर 2023 में हुई थी, और शादी के तीन महीने बाद ही उसका पति नौकरी के सिलसिले में लद्दाख चला गया। महिला ने शिकायत की थी कि उसकी सास हॉलीवुड फिल्में देखती हैं, जिनमें कई बार बोल्ड सीन होते हैं, जिससे वह असहज महसूस करती है। जब उसने इस बारे में अपने पति से बात की, तो वह अपनी मां का पक्ष लेते हुए बहू को ही दोषी ठहरा दिया। महिला का आरोप था कि पति ने इस मुद्दे पर उसके साथ मारपीट भी की।
इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा। काउंसलिंग के दौरान जब पति और सास की बातें महिला के गुस्से का कारण बनीं, तो उसने खुद को नियंत्रित नहीं किया और दोनों पर चप्पलें बरसाने लगी। काफी समय तक विवाद चलता रहा, और बाद में पुलिस ने दखल देकर मामले को शांत कराया। अब पुलिस ने दोनों पक्षों को अगली तारीख पर फिर से बुलाया है। इस घटना ने परिवारों के बीच की जटिलताओं और संचार की अहमियत को फिर से उजागर किया है।