Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Aug, 2017 07:56 AM
अहमदाबाद शहर की न्यू ट्यूलिप इंटरनैशनल स्कूल की स्टूडैंट तंजीम मेराणी का सपना 3 साल बाद आखिरकार साकार हो गया।
श्रीनगर: अहमदाबाद शहर की न्यू ट्यूलिप इंटरनैशनल स्कूल की स्टूडैंट तंजीम मेराणी का सपना 3 साल बाद आखिरकार साकार हो गया। सोमवार को उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया और साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया। तंजीम पिछले साल 15 अगस्त को भी तिरंगा फहराने पहुंची थीं लेकिन सिक्योरिटी के मद्देनजर उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया था।
3 अगस्त को अहमदाबाद से रवाना हुई तंजीम के साथ इस बार जयहिंद मंच के नैशनल प्रैसीडैंट नवीन जयहिंद थे। तंजीम ने उन्हें राखी बांधी और लाल चौक पर तिरंगा फहराया। तंजीम ने कहा कि यह मेरी खुशकिस्मती है कि रक्षाबंधन पर मैंने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया है।
मुझे मेरे स्कूल की 900 स्टूडैंट्स ने राखियां दी थीं। मैंने इन्हें देश के फौजियों को बांधा है। इस मिशन पर तंजीम के साथ गए नवीन ने कहा कि मैंने श्रीनगर आने से पहले कहा था कि आज भारत माता की रक्षा की जरूरत है।