AI ने सुलझाई लड़की की मर्डर मिस्ट्री, इस तरह पकड़ा गया आरोपी

Edited By Radhika,Updated: 12 Dec, 2024 05:32 PM

ai solved the girl s murder mystery this is how the accused was caught

ओडिशा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बलात्कार के करने के बाद जामनत पर बाहर आए आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर दी। घटना के सबूत मिटाने के लिए लड़की के शव के कई छोटे छोटे टुकड़े कर के उन्हें अलग अलग जगहों में भेज दिया।

नेशनल डेस्क: ओडिशा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बलात्कार के करने के बाद जामनत पर बाहर आए आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर दी। घटना के सबूत मिटाने के लिए लड़की के शव के कई छोटे छोटे टुकड़े कर के उन्हें अलग अलग जगहों में भेज दिया। इस घटना ने पुलिस ने एआई की मदद से आरोपी की पहचान कर ली।

PunjabKesari

एसपी परमार स्मित पुरुषोत्तम दास ने बताया कि ‘7 दिसंबर 2024 को लड़की के घरवालों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद हमने जांच शुरू की, हालांकि हमारे पास कोई न ही कोई लीड थी, न ही हमें कोई लिंक मिल रहा था। मामले में आरोपी को ढूंढने के लिए उनके एआई का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि लड़की अपनी मौसी के घर से गायब हुई थी।

एसपी ने बताया कि उन्होंने लड़की की तस्वीर को इलाके स्मार्ट सिटी सीसीटीवी सिस्टम में अपलोड की। जैसे ही उन्होंने लड़की की तस्वीर सिस्टम में डाली तो उन्हें दो युवक के साथ एक बाइक की तस्वीर मिली, जिनकी बाइक पर गलत नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि लेफ्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन के कुनू किसान का पता लगाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें उसने लड़की की हत्या करने की बात कबूल की।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!