जल्द आ रही है मानव के दिमाग की तरह काम करने वाली AI टेक्नोलॉजी, नौकरियों पर पड़ेगा असर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Dec, 2024 10:39 AM

ai technology that works like the human brain is coming soon

ओपन AI के सीईओ सैम आल्टमैन ने हाल ही में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक में प्रगति धीमी नहीं हो रही है और न ही यह बेहद महंगी है, जैसा कि कुछ लोग मानते हैं, जल्द ही AI तकनीक ऐसी विकसित होगी, जो मानव मस्तिष्क जैसे सभी काम कर सकेगी। चैटजीपीटी...

नेशनल डेस्क. ओपन AI के सीईओ सैम आल्टमैन ने हाल ही में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक में प्रगति धीमी नहीं हो रही है और न ही यह बेहद महंगी है, जैसा कि कुछ लोग मानते हैं, जल्द ही AI तकनीक ऐसी विकसित होगी, जो मानव मस्तिष्क जैसे सभी काम कर सकेगी। चैटजीपीटी के लॉन्च के बाद से ओपन AI ने जबरदस्त सफलता हासिल की है और आज इसके हर हफ्ते 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। ओपन AI का मूल्य 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।

PunjabKesari

ओपन AI और एलोन मस्क के बीच संबंधों पर प्रतिक्रिया

ओपन AI के को-फाउंडर रहे एलोन मस्क अब कंपनी के सबसे बड़े आलोचक बन गए हैं। मस्क ने ओपन AI पर आरोप लगाया है कि वह अपने अलाभकारी मिशन से दूर हट रहा है और अब मुनाफे के लिए काम कर रहा है। मस्क ने इस मुद्दे पर मुकदमा भी दायर किया है। इस पर सैम आल्टमैन ने कहा- "मस्क से रिश्तों में बदलाव बहुत दुखद है। हमने ओपन एआई को एक साथ शुरू किया था और मुझे लगता था कि हम बाजार और तकनीकी प्रतिस्पर्धा करेंगे, न कि कानूनी रास्ते अपनाएंगे।अपने कारोबारी फायदे के लिए राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल अमेरिकी सोच के खिलाफ है और लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे। मुझे विश्वास है कि मस्क ऐसा नहीं करेंगे।"

ओपन AI और माइक्रोसॉफ्ट के रिश्तों में खटास

माइक्रोसॉफ्ट ओपन AI का सबसे बड़ा निवेशक है, लेकिन अब दोनों कंपनियों के रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है। आल्टमैन ने इस बारे में कहा- हमारे बीच चुनौतियाँ हैं। ओपन एआई को ज्यादा कंप्यूटिंग पावर और डेटा की आवश्यकता है, जिस कारण तनाव उत्पन्न हुआ है। हमारे कई प्रोडक्ट्स उन कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करते हैं, जो हमारी तकनीक पर निर्भर हैं। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट कई मामलों में हमारी मदद करता है।

कॉपीराइट और AI मॉडल्स

हाल ही में कुछ न्यूज कंपनियों जैसे न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओपन AI और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है, क्योंकि इन कंपनियों का दावा है कि उनके कंटेंट का इस्तेमाल AI मॉडल्स की ट्रेनिंग में किया गया है। इस पर आल्टमैन ने कहा- "हमें एक नया समझौता करने की जरूरत है। एक मानक डील हो सकती है, ताकि जो सामग्री AI सिस्टम को सिखाने में इस्तेमाल हो, उसका उचित उपयोग हो।"

सुपरइंटेलिजेंस और AI की भविष्यवाणी

सैम आल्टमैन ने AI के भविष्य के बारे में अपनी सोच साझा की। उनका कहना है कि "हमारे दिमाग जैसा AI, जिसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) कहा जाता है, बहुत जल्दी आ सकता है। यह वो AI होगा जो हमारे दिमाग से भी ज्यादा स्मार्ट होगा। हालांकि, इसके विकास के साथ कुछ नौकरियों का खात्मा हो सकता है, लेकिन साथ ही सुपरइंटेलिजेंस का आगमन होगा, जिसकी क्षमता अविश्वसनीय होगी। यदि हम इसे सुरक्षित बनाते हैं, तो भी हमें अपनी सरकारों पर भरोसा करना होगा।"

ओपन AI का मुनाफे की ओर कदम

ओपन AI ने पहले एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी के रूप में काम करना शुरू किया था, लेकिन अब वह इसे मुनाफा कमाने वाली कंपनी में बदलने की योजना बना रही है। इस पर सैम आल्टमैन ने कहा, "मुझे कंपनी की इक्विटी में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर मुझे इसमें रुचि होती, तो मैं पहले ही कुछ इक्विटी ले सकता था।" हालांकि, उनकी सैलरी अब 64 लाख रुपये से अधिक हो गई है और इस पर भी चर्चा जारी है कि वे भविष्य में ओपन एआई के निवेशकों के साथ कोई इक्विटी शेयर करेंगे या नहीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!