Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Jun, 2024 12:08 PM
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान में उस समय दहशत फैल गई जब उसे एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया था कि विमान में बम रखा गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान में उस समय दहशत फैल गई जब उसे एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया था कि विमान में बम रखा गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
धमकी अफवाह निकली
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय को मंगलवार रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम रखा गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, गहन निरीक्षण किया गया और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।" उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।