Edited By Pardeep,Updated: 11 Dec, 2024 10:50 PM
वायुसेना के एक सार्जेंट ने ड्यूटी के दौरान अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
नागपुरः वायुसेना के एक सार्जेंट ने ड्यूटी के दौरान अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिट्टिखदान थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में भिवानी के रहने वाले जयवीर सिंह (36) ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे अपनी सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर वायुसेना नगर स्थित मेंटेनेंस कमांड सेंटर में मौजूद साथी जवान सतर्क हो गए और उन्होंने देखा कि सिंह खून से लथपथ पड़े हैं।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। सिंह के सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो दिनों से तनाव में दिख रहे थे। अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आत्महत्या के लिए तनाव को जिम्मेदार मानने की खबरें जल्दबाजी हैं।
प्रवक्ता ने कहा, “ कारण का पता लगाने के लिए अब भी जांच की जा रही है।” उन्होंने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए असैन्य पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “यह एक दुखद घटना है। भारतीय वायुसेना पुलिस को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। भारतीय वायुसेना प्रशासन मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।”