Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Nov, 2024 03:19 PM
एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, पेरिस से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर विमान छोड़ दिया और उड़ान की क्लीयरेंस का इंतजार किए बिना ड्यूटी ऑवर्स खत्म होने का हवाला देते...
नेशनल डेस्क: एयर इंडिया (Air India) की एक इंटरनेशनल फ्लाइट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, पेरिस से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर विमान छोड़ दिया और उड़ान की क्लीयरेंस का इंतजार किए बिना ड्यूटी ऑवर्स खत्म होने का हवाला देते हुए विमान छोड़कर चले गए। इस कारण फ्लाइट में सवार 180 से अधिक यात्री 9 घंटे तक परेशान होते रहे और आखिरकार उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।
जानिए पूरा मामला
यह घटना सोमवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट की है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2022 रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और इसे सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम के कारण यह फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं कर पाई।
फ्लाइट के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देश पर पायलट ने फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 12:10 बजे लैंड कराया। पायलट ने इसके बाद क्लीयरेंस का इंतजार किया, ताकि वह फ्लाइट को दिल्ली के लिए आगे बढ़ा सकें। लेकिन जब दोपहर तक क्लीयरेंस नहीं मिला, तो पायलट ने ड्यूटी टाइम पूरा होने का बहाना बनाकर विमान छोड़ दिया और वापस चले गए।
एयरपोर्ट पर फंसे 180 से ज्यादा यात्री
पायलट के इस कदम से 180 से ज्यादा यात्री, जो पेरिस से दिल्ली आ रहे थे, जयपुर एयरपोर्ट पर फंस गए। इस पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और वैकल्पिक फ्लाइट की मांग की, लेकिन एयरलाइंस ने कोई व्यवस्था नहीं की। आखिरकार, यात्रियों को टैक्सी और बस के जरिए दिल्ली भेजने का फैसला लिया गया। यात्रियों ने इस घटना को लेकर एयर इंडिया के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई और इसे अपनी यात्रा का एक बेहद खराब अनुभव बताया।