mahakumb

रूस में फंसे यात्रियों को लेने पहुंचा एयर इंडिया का दूसरा विमान, सैन फ्रैंसिस्को के लिए भरी उड़ान

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Jun, 2023 08:31 AM

air india s second flight arrives to pick up stranded passengers in russia

रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे एयर इंडिया के यात्रियों को अमेरिका में उनके गंतव्य सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचाने के लिए एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट वहां पहुंच गई है।

नेशनल डेस्क: रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे एयर इंडिया के यात्रियों को अमेरिका में उनके गंतव्य सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचाने के लिए एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट वहां पहुंच गई है। मुंबई से मगदान के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान गुरुवार सुबह 6:14 बजे रूस पहुंचा, इसने बुधवार की दोपहर 3:21 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। वहीं खबर है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI195 मगदान में फंसे हुए 216 यात्रियों और 16 क्रू मेंबर्स को लेकर रवाना हो चुकी है।

 

स्थानीय समय के मुताबिक, यह फ्लाइट सुबह 6:14 बजे पहुंची थी, जिसने वहां से 10:27 मिनट पर उड़ान भरी, जिसके 00:15 बजे तक सैन फ्रांसिस्को पहुंचने की उम्मीद है। सैन फ्रांसिस्को में पहुंचने के बाद एयर इंडिया के यात्रियों की आवश्यक मदद की जाएगी जिसमें चिकित्सा देखभाल, जमीनी परिवहन और आगे की डेस्टिनेशन शामिल है।

 

बता दें कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी लेकिन बीच हवा में बोइंग-777 विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने का पता चला। इसके बाद इस विमान को रूस के मगदान हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। वहीं कंपनी ने बयान जारी कर कहा था कि रूस में फंसे एयर इंडिया के विमान के यात्रियों और क्रू मैंबर्स के लिए भोजन और अन्य सुविधा की चीजें भेजी गई हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!