Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर: स्कूलों में कक्षा 5वीं तक की क्लासेज को लेकर बड़ा फैसला

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Dec, 2024 04:29 PM

air pollution in delhi air quality grap 5th classes school holidays

दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-III को लागू कर दिया है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-III को लागू कर दिया है।

शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, बेहद खराब AQI और प्रतिकूल मौसम स्थितियों को ध्यान में रखते हुए इन पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

स्कूल और वाहन पर कड़े प्रतिबंध
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों में कक्षा 5वीं तक की क्लासेज अब हाइब्रिड मोड में चलेंगी। छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास का विकल्प दिया गया है। BS-IV या उससे पुराने मानकों वाले डीजल से चलने वाले गैर-जरूरी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छूट दी गई है।

AQI फिर "बहुत खराब" श्रेणी में
16 दिसंबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है। सात दिन पहले यह 233 था। इसके चलते वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पहले लागू GRAP-IV को हाल ही में हटाया गया था, लेकिन अब हालात फिर गंभीर हो गए हैं।

GRAP-III: सख्त उपायों की जरूरत
GRAP के तहत वायु गुणवत्ता को चार श्रेणियों में बांटा गया है:

खराब (201-300 AQI)
बहुत खराब (301-400 AQI)
गंभीर (401-450 AQI)
गंभीर प्लस (450 से अधिक AQI)
इस योजना के तहत वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाई जाती हैं।

दिल्ली में प्रदूषण का हाल
सर्दियों के दौरान शांत हवाएं और ठंड वायु गुणवत्ता को और खराब कर देती हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें और घर से बाहर निकलने से बचें।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!