Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2024 05:25 PM
इस साल क्रिसमस और नए साल के दौरान हवाई यात्रा के किराये में खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। विमान ईंधन की कीमतों में नरमी, उड़ानों के लोड फैक्टर में सुधार और यात्रा की बढ़ी हुई मांग के कारण हवाई किराये फिलहाल नियंत्रण में बने हुए हैं।
नेशनल डेस्क: इस साल क्रिसमस और नए साल के दौरान हवाई यात्रा के किराये में खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। विमान ईंधन की कीमतों में नरमी, उड़ानों के लोड फैक्टर में सुधार और यात्रा की बढ़ी हुई मांग के कारण हवाई किराये फिलहाल नियंत्रण में बने हुए हैं। ट्रैवल वेबसाइट इग्जिगो द्वारा सामने आए आंकड़ों के अनुसार 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच यात्रा के लिए दिल्ली-गोवा मार्ग पर औसत हवाई किराया 9,301 रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2% ज़्यादा है।
दिल्ली-कोलकाता मार्ग भारत के सबसे व्यस्त हवाई मार्गों में से एक है, जहां हर हफ्ते 160 से ज़्यादा उड़ानें संचालित होती हैं। इग्जिगो के मुताबिक, 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच इस मार्ग पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 29.7% की कमी आई है। विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम के अनुसार, इंडियन एविऐशन कंपनियां दिसंबर में हर हफ्ते 22,645 उड़ानें उड़ान भरेंगी। भारत में हवाई किराये को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की एक टैरिफ मॉनिटरिंग यूनिट (टीएमयू) देखती है।