क्रिसमस और नए साल के लिए  नहीं बढ़ाए गए हवाई किराये

Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2024 05:25 PM

airfares not increased for christmas and new year

इस साल क्रिसमस और नए साल के दौरान हवाई यात्रा के किराये में खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। विमान ईंधन की कीमतों में नरमी, उड़ानों के लोड फैक्टर में सुधार और यात्रा की बढ़ी हुई मांग के कारण हवाई किराये फिलहाल नियंत्रण में बने हुए हैं।

नेशनल डेस्क: इस साल क्रिसमस और नए साल के दौरान हवाई यात्रा के किराये में खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। विमान ईंधन की कीमतों में नरमी, उड़ानों के लोड फैक्टर में सुधार और यात्रा की बढ़ी हुई मांग के कारण हवाई किराये फिलहाल नियंत्रण में बने हुए हैं। ट्रैवल वेबसाइट इ​ग्जिगो द्वारा सामने आए आंकड़ों के अनुसार 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच यात्रा के लिए दिल्ली-गोवा मार्ग पर औसत हवाई किराया 9,301 रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2% ज़्यादा है।

दिल्ली-कोलकाता मार्ग भारत के सबसे व्यस्त हवाई मार्गों में से एक है, जहां हर हफ्ते 160 से ज़्यादा  उड़ानें संचालित होती हैं। इग्जिगो के मुताबिक, 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच इस मार्ग पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 29.7% की कमी आई है। विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम के अनुसार, इंडियन एविऐशन कंपनियां दिसंबर में हर हफ्ते 22,645 उड़ानें उड़ान भरेंगी। भारत में हवाई किराये को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की एक टैरिफ मॉनिटरिंग यूनिट (टीएमयू) देखती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!