Airtel दे रहा है Free Laptop , 31 August  तक उठाएं मौके का फायदा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Jul, 2024 10:06 PM

airtel is giving free laptop

अब एयरटेल फ्री में लैपटॉप दे रहा है, जिसे हासिल करने के लिए  31 अगस्त तक का समय है। दरअसल, भारती एयरटेल फाउंडेशन ने अपने भारतीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आए विद्यार्थियों का समर्थन...

नई दिल्ली : अब एयरटेल फ्री में लैपटॉप दे रहा है, जिसे हासिल करने के लिए  31 अगस्त तक का समय है। दरअसल, भारती एयरटेल फाउंडेशन ने अपने भारतीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आए विद्यार्थियों का समर्थन करना है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। लर्निंग असिस्टेंट के लिए मुफ्त लैपटॉप देने की घोषणा की गई है।

Online Apply कौन-कौन कर सकते हैं?

  • Online Apply वैसे स्टूडेंट्स कर सकते हैं जो इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विज्ञान, एयरोस्पेस और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों (एआई, आईओटी, एआर/वीआर, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स) के क्षेत्र में यूजी/5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष (2024 कॉहोर्ट से शुरू) में प्रवेश की पुष्टि शीर्ष 50 एनआईआरएफ इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों/संस्थानों में की गई है।( स्कॉलरशिप उपलब्ध नवीनतम सूची के आधार पर दी जाएगी)।
  • भारत का नागरिक और निवासी होना चाहिए
  • सभी स्रोतों से परिवार की वार्षिक आय 8.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदकों को भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा समर्थित समान उद्देश्यों के लिए किसी अन्य छात्रवृत्ति या अनुदान का प्राप्तकर्ता नहीं होना चाहिए।

PunjabKesari

कौन से दस्तावेज हैं जरुरी?

  • स्टूडेंट का पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र, संस्थान से शुल्क का मांग पत्र)
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • जेईई स्कोरकार्ड या विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड (जो भी लागू हो)
  • छात्रावास और शिक्षण शुल्क सहित शुल्क संरचना
  • सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/माता-पिता के आयकर रिटर्न की प्रति
  • यदि माता-पिता स्वरोजगार में हैं तो आय की पुष्टि करने वाला शपथ-पत्र
  • आवेदक और माता-पिता का बैंक खाता विवरण (खाता संख्या, आईएफएससी, शाखा पता) और
  • बैंक स्टेटमेंट संस्था का बैंक खाता विवरण (खाता नाम, खाता संख्या, IFSC, शाखा पता)
  • हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • पाठ्येतर गतिविधियों, उपलब्धियों, अंशकालिक नौकरियों, परियोजनाओं, नवाचारों आदि से संबंधित दस्तावेज।
  • व्यय रसीदें/किराया समझौता (यदि पीजी/किराए के आवास में रह रहे हैं), यदि लागू हो।
  • आवेदक से उद्देश्य का विवरण (एसओपी)।
  • एक्टिव मोबाइल नंबर+ईमेल id

भारती एयरटेल स्कॉलरशिप के बारे में जानें

भारती एयरटेल फाउंडेशन की शुरूआत 2000 में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य है 'हमारे देश के वंचित बच्चों और युवाओं को उनकी क्षमता का एहसास कराना'। इस योजना के तहत, वे स्कूलों में बच्चों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और उन्हें उच्च शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने के लिए भी कई कार्यक्रमों का आयोजन और समर्थन कर रहे हैं। भारती एयरटेल स्कॉलरशिप कार्यक्रम 2024-25 भी इसी प्रकार के उद्देश्य के साथ चलाया जा रहा है, जिसमें छात्रों को पूरी तरह से वित्त पोषित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ताकि उनकी शिक्षा में कोई भी वित्तीय बाधा न आए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!