mahakumb

Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए सस्ते कॉलिंग और SMS प्लान्स, जानें नए ऑफर

Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 04:56 PM

airtel jio and vi launched cheap calling and sms plans know the new offers

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vi ने ट्राई के निर्देशों का पालन करते हुए अपने यूज़र्स के लिए कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स लॉन्च किए हैं। ट्राई ने कंपनियों से कहा था कि वे केवल कॉलिंग और एसएमएस सुविधा देने वाले प्लान्स पेश करें, ताकि यूजर्स को...

नेशनल डेस्क: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vi ने ट्राई के निर्देशों का पालन करते हुए अपने यूज़र्स के लिए कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स लॉन्च किए हैं। ट्राई ने कंपनियों से कहा था कि वे केवल कॉलिंग और एसएमएस सुविधा देने वाले प्लान्स पेश करें, ताकि यूजर्स को मजबूरी में डेटा खरीदने की आवश्यकता न हो। इसके बाद इन कंपनियों ने अपने पुराने प्लान्स को बंद कर नए और सस्ते प्लान्स लांच किए हैं। आइए जानते हैं जियो, एयरटेल और वीआई के नए प्लान्स और उसमें हुए बदलाव के बारे में।

Jio के नए कॉलिंग प्लान्स
458 रुपए का प्लान अब 448 रुपए में
जियो ने कुछ दिन पहले 458 रुपए का कॉलिंग और Sms प्लान लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत को घटाकर 448 रुपए कर दिया है। हालांकि, इसके बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 Sms मिलते हैं। इसके अलावा, यूज़र्स को Jio सिनेमा, Jio ऐप और Jio क्लाउड के बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

1958 रुपए का प्लान अब 1748 रुपए में
 जियो ने हाल ही में एक और प्लान लॉन्च किया था जिसकी कीमत 1958 रुपये थी और यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता था। अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत 210 रुपये घटाकर 1748 रुपये कर दी है। हालांकि, इस प्लान की वैधता को घटाकर 336 दिनों की कर दिया गया है। अब इस प्लान में यूज़र्स को 1748 रुपये में 336 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलेंगे। इसके साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा (नॉन प्रीमियम) और जियो क्लाउड के बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

Airtel के नए कॉलिंग प्लान्स

499 रुपए का प्लान अब 469 रुपए में
एयरटेल ने पहले 499 रुपये का कॉलिंग प्लान लॉन्च किया था, जिसे अब घटाकर 469 रुपये कर दिया गया है। इसके बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही, यूज़र्स को 3 महीनों के लिए Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स की सुविधा भी मिलती है।

1959 रुपए का प्लान अब 1849 रुपए में
एयरटेल ने 1959 रुपये का एक लॉन्ग-टर्म कॉलिंग प्लान भी लॉन्च किया था, जिसे अब घटाकर 1849 रुपये कर दिया है। इस प्लान में यूज़र्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, यूज़र्स को 3 महीनों के लिए Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स की सुविधा भी मिलेगी।

Vi के नए कॉलिंग प्लान्स
वोडाफोन-आइडिया (वीआई) ने भी ट्राई के निर्देशानुसार एक कॉलिंग और एसएमएस प्लान लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1460 रुपए है। इस प्लान में यूज़र्स को 270 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलते हैं। हालांकि, इस प्लान के साथ वीआई कोई अतिरिक्त बेनिफिट्स नहीं देता है।

बता दें कि ट्राई के निर्देशों के बाद भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स में बदलाव किया है और कीमतों को घटाया है। जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अधिक किफायती और बेहतर प्लान्स पेश किए हैं, जो विशेष रूप से कॉलिंग और एसएमएस सुविधाओं पर केंद्रित हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!