Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Sep, 2024 06:20 PM
Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए डेटा वाउचर प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन तीनों प्लान्स के साथ यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। ये प्लान्स डेटा एडऑन नहीं हैं, क्योंकि इनमें वैधता भी शामिल है। इस प्लान में फ्री एसएमएस या कॉलिंग से जुड़ी कोई...
नेशनल डेस्क: Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए डेटा वाउचर प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन तीनों प्लान्स के साथ यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। ये प्लान्स डेटा एडऑन नहीं हैं, क्योंकि इनमें वैधता भी शामिल है। इस प्लान में फ्री एसएमएस या कॉलिंग से जुड़ी कोई भी सुविधा नहीं मिलती है। आइए, जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:-
एयरटेल 161 रुपए का प्लान
डेटा: 12GB
वैधता: 30 दिन
एयरटेल 181 रुपए का प्लान
डेटा: 15GB
वैधता: 30 दिन
एयरटेल 351 रुपए का प्लान
डेटा: 50GB
वैधता: 30 दिन
इन प्लान्स के साथ फ्री एसएमएस या कॉलिंग की सुविधाएं नहीं मिलती हैं। यूज़र्स को यह डेटा एक ही दिन में या 30 दिनों के दौरान उपयोग करने की स्वतंत्रता है। इनमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है, जिससे यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो केवल डेटा की जरूरत रखते हैं।
ये भी पढ़ें....
- Bihar में एक और बन रहे पुल का हिस्सा गिरा, 1600 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
बिहार की राजधानी पटना में एक और निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया। यह बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का एक हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को रात हुई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इस पुल की लागत 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पुल का निर्माण बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (BSRDCL) द्वारा किया जा रहा है।