ठप्प हुआ एयरटेल नेटवर्क, इंटरनेट और कॉलिंग सिस्‍टम सर्विस से परेशान हुए यूजर्स

Edited By Radhika,Updated: 26 Dec, 2024 01:04 PM

airtel users facing problems with internet and calling service

एयरटेल के देशभर में लाखों- करोड़ों यूज़र्स मौजूद हैं। इस टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क में बड़ी समस्या आई है, जिस वजह से कंपनी का नेटवर्क डाउन चला गया है। सर्विस ठप्प होने की वजह से एयरटेल के ब्रॉडबैंड और मोबाइल यूज़र्स दोनों प्रभावित हुए हैं।

नेशनल डेस्क: एयरटेल के देशभर में लाखों- करोड़ों यूज़र्स मौजूद हैं। इस टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क में बड़ी समस्या आई है, जिस वजह से कंपनी का नेटवर्क डाउन चला गया है। सर्विस ठप्प होने की वजह से एयरटेल के ब्रॉडबैंड और मोबाइल यूज़र्स दोनों प्रभावित हुए हैं।  यूजर्स का कहना है कि वे न तो कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट सेवा का उपयोग कर पा रहे हैं।

PunjabKesari

Downdetector की रिपोर्ट से हुआ खुलासा- 

Downdetector के अनुसार एयरटेल के 3000 यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। इसके अलावा सुबह 10.30 बजे से नेटवर्क में इन शिकायतों में तेज़ी आने लगी। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि एयरटेल सिम वाले फोन में काफी देर तक नो नेटवर्क शो रहा है। बताया जा रहा है कि इस समस्या से सबसे ज़्यादा इंटरनेट यूजर्स इफेक्ट हुए हैं। 40% शिकायतों का हिस्सा इनका है। 22% लोगों का कहना है कि उन्हें नो सिग्नल शो रहा है। यह समस्या कई सारे शहरों में मौजूद एयरटेल यूजर्स के फोन में देखी गई है।

PunjabKesari

एक्स पर शेयर की परेशानी- 

एयरटेल सर्विस से परेशान हुए यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर की है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट काफी स्लो स्पीड में चल रहा है। फोन में कई बार नो नेटवर्क शो रहा है। एक्स पर एक यूजर्स ने लिखा- क्या अहमदाबाद में @airtelindia में किसी और को भी नेटवर्क डाउन होने का अनुभव हुआ है? दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे दफ्तर में एयरटेल सिम इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी लोगों को नेटवर्क नहीं मिल रहा है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!