Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Jan, 2025 04:23 PM
एयरटेल ने हाल ही में वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान उन यूज़र्स के लिए हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती, लेकिन कॉल्स और SMS की जरूरत होती है। इसके अलावा, एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स ( 509 रुपए और 1999 रुपए वाले...
नेशनल डेस्क: एयरटेल ने हाल ही में वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान उन यूज़र्स के लिए हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती, लेकिन कॉल्स और SMS की जरूरत होती है। इसके अलावा, एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स ( 509 रुपए और 1999 रुपए वाले प्लान) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। इसका मतलब है कि अब इन प्लान्स को एक्टिवेट कराने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने होंगे।
509 रुपए वाला प्लान
पहले 509 रुपए में उपलब्ध ये प्लान अब 548 रुपए का हो गया है। इस प्लान की कीमत में 39 रुपए का इजाफा किया गया है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके तहत आपको 7GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, 900 SMS और 3 महीने के लिए अपोलो सर्कल का एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही, एयरटेल फ्री हेलो ट्यून भी इस प्लान में शामिल है।
ये भी पढ़ें....
- गुप्तांग कुचला...फिर हाथ-पैर बांधकर फेंका शव, प्रेम प्रसंग में युवक को मिली दर्दनाक मौत
1999 रुपए वाला प्लान
इस प्लान की कीमत अब 1999 रुपए से बढ़कर 2249 रुपए हो गई है। 2249 रुपए वाले इस प्लान में आपको 30GB डेटा, 3600 SMS और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। बाकी बेनिफिट्स वही हैं जो 548 रुपए वाले प्लान में हैं, जैसे कि हेलो ट्यून और अपोलो सर्कल एक्सेस। इन दोनों प्लान्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, सिवाय इसके कि अब इन प्लान्स में कुछ ज्यादा डेटा मिल रहा है
एयरटेल का नया ईयरली प्लान
इसके अलावा, एयरटेल ने एक और नया डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 3599 रुपए है और इसकी वैलिडिटी एक साल की है। इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, कई अन्य बेनिफिट्स भी इस प्लान में शामिल हैं। ये सभी प्लान्स एयरटेल थैंक्स ऐप और एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।