mahakumb

विनेश फोगाट पर हुई पैसों की बरसात....अब 11 लाख रुपये नकद और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान

Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Aug, 2024 06:27 PM

ajay pehalwan 11 lakh in cash haryana wrestler vinesh phogat

हरियाणा की प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगाट को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप से जुड़े युवकों ने 11 लाख रुपये नकद और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। यह पेशकश विनेश फोगाट की कुश्ती के प्रति उनकी मेहनत और योगदान के सम्मान के रूप में की गई है। युवाओं ने...

नेशनल डेस्क:  हरियाणा की प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगाट को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप से जुड़े युवकों ने 11 लाख रुपये नकद और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। यह पेशकश विनेश फोगाट की कुश्ती के प्रति उनकी मेहनत और योगदान के सम्मान के रूप में की गई है। युवाओं ने समालखा कस्बे के आट्‌टा गांव में विनेश की कुश्ती एकेडमी खोलने का प्रस्ताव भी रखा है।

इस एकेडमी का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी तैयार करना है, जिसमें विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के शोषण से बचाया जाए। विनेश फोगाट को इस एकेडमी में बच्चों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया गया है, ताकि वे कुश्ती में नए मानदंड स्थापित कर सकें और युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखा सकें।

विनेश फोगाट खुद भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और उनके पास कुश्ती का गहरा अनुभव है। अगर यह एकेडमी खुलती है, तो इससे न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के कुश्ती प्रतिभाओं को बड़ा लाभ हो सकता है।

बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन अधिक मिलने के कारण डिसक्वालीफाई कर दी गई थीं। इसके विरोध में उन्होंने खेल कोर्ट, यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS), में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है।

हरियाणा के युवाओं ने विनेश फोगाट की इस कठिन घड़ी में उनका समर्थन किया है। समालखा की पंचवटी कॉलोनी के निवासी अजय, जो मूल रूप से देहरा गांव के हैं, ने विनेश की परेशानियों को देखते हुए 11 लाख रुपये कैश और 2 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है। अजय ने कहा कि जब से उन्होंने विनेश के डिसक्वालीफाई होने की खबर सुनी, वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने जंतर-मंतर पर भी विनेश का समर्थन किया था। उनका मानना है कि भले ही भगवान ने पेरिस ओलंपिक में मेडल की मंजूरी नहीं दी, लेकिन देश विनेश के साथ खड़ा है और उसे सम्मान देना चाहिए। उनके अनुसार, विनेश को इस कठिन समय में मान-सम्मान देकर उसका दुख दूर किया जाना चाहिए।
PunjabKesari
 

इसलिए हम सभी युवा एक हुए और विनेश के नाम 11 लाख रुपए कैश इकट्‌ठा किया। साथ एकेडमी के लिए 2 एकड़ जमीन देने का भी ऐलान किया। सरकार ने सुशील पहलवान के नाम जमीन दी थी। इसी तर्ज पर हमने जमीन देने का प्रस्ताव रखा है।

जमीन देने वाले कुनाल (Kunal) ने कहा कि हाल ही में उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। वह चाहते हैं कि उनकी बेटी आगे चलकर एक एथलीट बने। वह भी खेल की दुनिया में देश का नाम रौशन करे। विनेश के साथ पहले देश में शोषण हुआ अब यह लड़ाई पेरिस ओलंपिक तक पहुंच गई है। इन सबको देखते हुए परिवार से सलाह लेकर मैंने विनेश को जमीन देने का ऐलान किया है। 

विनेश फोगाट को 4 करोड़ इनाम देने की घोषणा 
इससे पहले हरियाणा की सैनी सरकार ने विनेश फोगाट को 4 करोड़ इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ सरकार विनेश को सरकारी नौकरी भी देगी। वहीं, मुख्यमंत्री नायाब ने कहा, पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल में निराशाजनक अयोग्यता के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्ति की घोषणा करने वाली पहलवान विनेश फोगाट का उनके गृह राज्य हरियाणा पहुंचने पर "एक पदक विजेता की तरह" स्वागत और सम्मान किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!