Breaking




ये भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि, 'भारतीय जमीनी, ये भू-माफिया पार्टी है', BJP पर साधा निशाना

Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Apr, 2025 07:09 PM

akhilesh yadav targeted bjp

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी फैसला लेती है, उसका मकसद कुछ न कुछ छीनना होता है।

नेशनल डेस्क : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी फैसला लेती है, उसका मकसद कुछ न कुछ छीनना होता है। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले एंग्लो-इंडियन समुदाय को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया जाता था, लेकिन बीजेपी ने वो छीन लिया। फिर उन्होंने GST लागू करके छोटे कारोबारियों का धंधा छीन लिया, और अब निजीकरण के ज़रिए आरक्षण भी छीन लिया गया।

वक्फ बिल को लेकर भी सवाल

  • अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी वक्फ संपत्तियों को भी निशाना बना रही है। नया वक्फ बिल लाकर बीजेपी ज़मीनें छीनने की कोशिश कर रही है।
  • उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि भारतीय जमीनी पार्टी बन गई है। उन्होंने बीजेपी को "भू-माफिया पार्टी" भी कहा।

वहीं, अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह की चीजों को अपनाती है। सपा प्रमुख मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस बल में जाति आधारित पदस्थापन के आरोपों को “निराधार और भ्रामक” बताने के एक दिन बाद सपा प्रमुख ने थानों में एक जाति विशेष के अधिकारियों की तैनाती के अपने आरोपों की चर्चा करते हुए कहा,‘‘जब मैंने थानों में ‘एसओ' और ‘एसएचओ' पर ‘सिंह साहब वाला बयान' दिया तो डीजीपी ने जवाब दिया। उस पर तो मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए।”

यादव ने कहा ,‘‘ पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के प्रति भाजपा की जो नफरत है उसे हमने उजागर किया। मैं विपक्ष में होने का कर्तव्य निभा रहा हूं। पीडीए के साथ जो भेदभाव हो रहा है उसको खत्म करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार अपनी गलती नहीं सुधार रही है। इसके बजाय, उसने एक अधिकारी को यह दावा करने के लिए आगे बढ़ाया है कि हम गलत डेटा पेश कर रहे हैं। सरकार खुद आगे क्यों नहीं आ रही है?" यादव ने राज्य सरकार पर पुलिस पदस्थापन डेटा में हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया।

सपा प्रमुख ने राज्य में सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 33 अधिकारियों के तबादले का जिक्र करते हुए तंज किया। यादव ने सूचना निदेशक पद से दूसरे विभाग में भेजे गए शिशिर का बिना नाम लिए कहा कि “सिंह भाई हटे तो सिंह भाई आ गए।” तबादले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर सिंह को विशेष सचिव एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन और सीईओ खादी बोर्ड बनाया गया है, जबकि भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह को निदेशक (सूचना एवं संस्कृति विभाग) की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!