mahakumb

Fact Check: महाकुंभ नहीं अबू धाबी के एक मंदिर में गए थे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, वायरल दावा है झूठा

Edited By Mahima,Updated: 15 Feb, 2025 03:59 PM

akshay kumar and tiger shroff went to a temple in abu dhabi

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ महाकुंभ मेला पहुंचे हैं। हालांकि, जांच में यह दावा गलत पाया गया। असल में, यह वीडियो अबू धाबी के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का है, जब दोनों अभिनेता अपनी...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। यहां हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। फिल्म स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के महाकुंभ जाने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दोनों फिल्म स्टार महाकुंभ पहुंचे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो महाकुंभ मेले का है। जांच के दौरान वायरल दावे को गलत पाया गया है। असल में ये वायरल वीडियो अबू धाबी के स्वामीनारायण अक्षरधाम (BAPS) मंदिर का है, जिसे अब महाकुंभ का बताकर सोसल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Rdx Bhaltu Kumar’ ने (आर्काइव लिंक) 13 फरवरी 2025 को वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”के ऊपर लिखा हुआ है, “सुपरस्टार टाइगर और अक्षय कुमार आया महाकुंभ।” इंस्टाग्राम यूजर its_chhotu65 नई भी इस वीडियो शेयर किया है और लिखा है, “टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार प्रयागराज”

पड़ताल
सबसे पहले हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें कहीं भी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के महाकुंभ में जाने की कोई खबर नहीं मिली। जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण कि वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 9 अप्रैल 2024 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, “वीडियो फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ प्रमोशन के दौरान की है, जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अबू धाबी के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर अक्षरधाम (BAPS) दर्शन करने पहुंचे थे। उसी वीडियो को अब महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है।”

PunjabKesari

सर्च में वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीरें baps.org की वेबसाइट पर मिली। 8 अप्रैल 2024 को प्रकाशित आर्टिकल में वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इन्हे अबू धाबी के बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर का बताया गया है। अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने भी वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 9 अप्रैल 2024 को किए गए पोस्ट में वीडियो को अबू धाबी अक्षरधाम (BAPS) हिन्दू मंदिर का बताया गया है।
 

Got the opportunity to visit the BAPS Hindu Mandir in Abu Dhabi, it was an absolutely divine experience.
और हाँ, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादि की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
May these auspicious occasions bring joy, prosperity, and new beginnings to you and your loved ones! pic.twitter.com/IBH2TJQ30Z

— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2024


वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी का सकती है। अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 14 हजार फॉलोअर्स हैं।



निष्कर्ष: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के महाकुंभ जाने को लेकर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। जिस वीडियो को महाकुंभ का बताया जा रहा है, वो असल में अबू धाबी के स्वामीनारायण अक्षरधाम ((BAPS) मंदिर का साल 2024 का है। जब दोनों अभिनेता अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के दौरान अबू धाबी के मंदिर गए थे। उसी वीडियो को अब हालिया बताकर महाकुंभ के नाम से गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

Claim Review: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ महाकुंभ पहुंचे।
Claimed By: FB User-Rdx Bhaltu Kumar
Fact Check: झूठ

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!