PNB के ग्राहकों के लिए खतरे की घंटी, बैंक ने जारी की बड़ी चेतावनी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 03:42 PM

alarm bells for pnb customers

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि वे समय पर अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट कर लें। जिन ग्राहकों...

नेशलन डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि वे समय पर अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट कर लें। जिन ग्राहकों की KYC प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी होनी थी, उन्हें अब 10 अप्रैल 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो बैंक खाते इनएक्टिव हो सकते हैं और लेन-देन में दिक्कत आ सकती है। KYC यानी 'Know Your Customer' एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसके जरिए बैंक अपने ग्राहकों की पहचान को सत्यापित करता है। यह प्रक्रिया बैंकिंग धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, सभी बैंकों को समय-समय पर अपने ग्राहकों से KYC अपडेट करवाना जरूरी होता है।

किन ग्राहकों को करना है KYC अपडेट?

PNB ने उन ग्राहकों को KYC अपडेट करने का निर्देश दिया है जिनकी KYC समय सीमा 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है। ऐसे ग्राहक बैंक से मिले SMS, ईमेल या अन्य आधिकारिक नोटिस की जांच करें। यदि आपको ऐसा कोई संदेश मिला है, तो जल्द से जल्द अपनी KYC प्रक्रिया पूरी कर लें।

KYC अपडेट करने के तरीके

PNB ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए KYC अपडेट करने के कई विकल्प दिए हैं:

  1. बैंक शाखा में जाकर - ग्राहक अपने नजदीकी PNB ब्रांच में जाकर आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

  2. PNB One ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से - योग्य ग्राहक PNB One मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते हैं।

  3. डाक या ईमेल के जरिए - ग्राहक अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या डाक के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज बैंक की बेस ब्रांच में भेज सकते हैं।

क्या होगा अगर KYC अपडेट नहीं किया गया?

PNB ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई ग्राहक 10 अप्रैल 2025 तक KYC अपडेट नहीं करता है, तो उसके खाते से संबंधित बैंकिंग सेवाओं पर रोक लग सकती है। इसमें निम्नलिखित सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं:

  • बैंक खाते से लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

  • ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग करने में दिक्कत आ सकती है।

  • नए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या लोन लेने में परेशानी हो सकती है।

PNB ने फ्रॉड से बचने की दी चेतावनी

PNB ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी संदिग्ध लिंक, ईमेल या मैसेज पर क्लिक न करने को कहा है। KYC अपडेट के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति को अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें। बैंक ने यह भी कहा कि यदि किसी को संदिग्ध कॉल या मैसेज मिले तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।

KYC अपडेट की आखिरी तारीख

पहले KYC अपडेट की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 26 मार्च 2025 किया गया। अब PNB ने 10 अप्रैल 2025 तक KYC अपडेट करने की अंतिम समय सीमा तय की है। यदि इस तारीख तक KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो खाता संचालन में कठिनाई हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!